मंडी: पड़ोसी राज्य पंजाब के फगवाड़ा में सूडानी छात्र की हत्या के मामले में फरार चल रहे छह आरोपियों को मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के अलर्ट के बाद मंडी बस अड्डा से की गई. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत राजपूत (उत्तर प्रदेश), मोहम्मद शोएब (जम्मू-कश्मीर), कुंवर अमर प्रताप (उत्तर प्रदेश), अभय पाल (चंपारण, बिहार), आदित्य गर्ग (उन्नाव, उत्तर प्रदेश) और विकास कुमार (भोजपुर, बिहार) के रूप में हुई है.
आरोप है कि ये सभी आरोपी फगवाड़ा में एक लड़की से कथित छेड़छाड़ के मामले को लेकर हुए झगड़े के दौरान सूडानी छात्र मोहम्मद बड़ा वाला युसूफ अहमद की हत्या में शामिल थे. जानकारी के अनुसार घटना बीते वीरवार तड़के 4 बजे गांव महेडू, फगवाड़ा की है, जहां छात्राओं से मोबाइल नंबर मांगने और छेड़छाड़ का प्रयास किया गया. इसका विरोध करने पर आरोपी युवकों ने सूडानी छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में बी. फार्मेसी अंतिम वर्ष का छात्र मोहम्मद बड़ा वाला युसूफ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जोहल अस्पताल, रामा मंडी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, एमबीए अंतिम वर्ष का छात्र अहमद मोहम्मद नूर भी इस हमले में घायल हुआ है और उसका उपचार जारी है. घायल छात्र ने ही पुलिस को हमले की पूरी जानकारी दी थी.
बस अड्डे पर पुलिस ने की फोटो से पहचान
फगवाड़ा पुलिस ने घटना के बाद अब्दुल अहाद (कर्नाटक) सहित छह अन्य युवकों कुंवर अमर प्रताप सिंह, आदित्य गर्ग, मोहम्मद शोएब, शशांक शैगी और यश वर्धन राजपूत के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. घटना की सूचना मिलते ही एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी ने पुलिस बल सहित मौके का जायजा लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. हत्या के बाद आरोपी हिमाचल की ओर भाग गए थे. पंजाब पुलिस की सूचना पर मंडी जिला पुलिस ने सभी बस अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया. इसी के चलते मंडी बस अड्डा पर जब आरोपी पहुंचे तो पुलिस ने फोटो की मदद से पहचान कर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि 'सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है'.