ETV Bharat / bharat

भारत समेत दुनियाभर में आवासीय क्षेत्रों में हुई विमान दुर्घटनाएं - AIR INDIA PLANE CRASH

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एक बार फिर आवासीय क्षेत्रों में हुए विमान दुर्घटनाओं ने अपनी ओर ध्यान खींचा है. एक रिपोर्ट...

Plane crash in residential area in Ahmedabad
अहमदाबाद में आवासीय इलाके में हुआ विमान हादसा (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 12, 2025 at 10:31 PM IST

5 Min Read

हैदराबाद : गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने हादसे से कुछ मिनट पहले ही उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें से 230 यात्री थे. अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की घटना ने हवाई यात्रा की सुरक्षा पर को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

आइए जानते हैं आवासीय क्षेत्र में हुए दुनिया प्लेन हादसों के बारे में...

09 अगस्त 2024 (ब्राजील): ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में एक यात्री विमान एक गेटेड आवासीय समुदाय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 61 लोगों की मौत हो गई. एयरलाइन VOEPASS ने कहा कि उसका विमान, एक ATR 72 ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप, 57 यात्रियों और 4 चालक दल के सदस्यों के साथ साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलोस के लिए जा रहा था. इस दौरान वह विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

24 नवंबर 2019 (कांगो): पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के गोमा शहर में एक यात्री विमान के घरों से टकराने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई.

30 जुलाई 2019 (पाकिस्तान): राजधानी इस्लामाबाद के पास पाकिस्तानी शहर रावलपिंडी में एक छोटे सैन्य विमान के आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 18 लोग मारे गए.

16 जनवरी 2017 (किर्गिजस्तान): घने कोहरे में उतरने के प्रयास में एक तुर्की मालवाहक विमान किर्गिज़स्तान के मुख्य हवाई अड्डे के पास एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 13 बच्चों सहित कम से कम 38 लोग मारे गए और कई घर नष्ट हो गए.

30 जून 2015 (इंडोनेशिया): इंडोनेशियाई सैन्य विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर सुमात्रा द्वीप के मेदान में एक रिहायशी इलाके में जा गिरा. दुर्घटना में प्लेन में सवार 122 यात्री और जमीन पर मौजूद 20 लोग मारे गए. वहीं कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

30 नवंबर 2012 (कांगो): कांगो गणराज्य के ब्राजाविल एयरपोर्ट के पास एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 32 लोग मारे गए. तूफानी मौसम में उतरते समय विमान रनवे से फिसल गया, जिससे कई घर नष्ट हो गए और फिर विमान एक खड्ड में जा गिरा. हादसे में सभी सात यात्री मारे गए, जबिक अन्य पीड़ित जमीन पर थे.

03 जून 2012 (नाइजीरिया): नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर लागोस में हुए एक भयानक हादसे में 159 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में जमीन पर मौजूद छह लोग भी शामिल थे. यात्री विमान शहर के उत्तरी इलाके में मेडे घोषित करने और अपने दोनों इंजन फेल होने की सूचना देने के बाद उतरा था.

21 मार्च 2011 (कांगो): एक मालवाहक विमान कांगो गणराज्य की आर्थिक राजधानी पोइंटे-नोइरे के आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में जमीन पर मौजूद 14 लोगों समेत 23 लोग मारे गए.

05 सितंबर 2005 (इंडोनेशिया): मंडाला एयरलाइंस की फ्लाइट 91 एक निर्धारित घरेलू यात्री उड़ान पर थी, जो इंडोनेशिया के मेदान में पोलोनिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जकार्ता के सोएकरनो-हट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी. प्लेन उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में 149 लोगों की मौत हो गई.

17 जुलाई 2000 (भारत) : एलायंस एयर फ्लाइट 7412 17 जुलाई, 2000 को बिहार के पटना में एक घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बोइंग 737-200 को कथित अनुचित हैंडलिंग की वजह से कम ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में साठ लोग मारे गए, जिनमें से पांच लोग जमीन पर थे. दुर्घटना ने छोटे शहरी हवाई अड्डों पर दृष्टिकोण प्रक्रियाओं को अपग्रेड करने के लिए प्रेरित किया.

12 नवंबर 2001 (अमेरिका): डोमिनिकन गणराज्य के लिए उड़ान भरने वाला अमेरिकन एयरलाइंस का ए-300 विमान क्वींस, न्यूयॉर्क के आवासीय क्षेत्र में उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें विमान में सवार सभी 260 लोग मारे गए तथा जमीन पर कम से कम पांच लोग मारे गए.

04 अक्टूबर 1992 (नीदरलैंड): एल अल फ्लाइट 1862, सरकारी स्वामित्व वाली इज़राइली एयरलाइन एल अल का बोइंग 747 कार्गो विमान, नीदरलैंड के एम्स्टर्डम के बिजलमेर में ग्रोनेवेन और क्लेन-क्रुइटबर्ग फ्लैटों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आधिकारिक तौर पर कुल 43 लोगों की मौत की सूचना दी गई, जिसमें विमान के तीन चालक दल के सदस्य, जंप सीट पर एक गैर-राजस्व यात्री और जमीन पर 39 लोग शामिल थे.

03 सितंबर 1989 (क्यूबा): क्यूबाना डी एविएशन इल्युशिन आईएल-62एम विमान खराब मौसम के कारण जोस मार्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान एक रिहायशी इलाके में जा गिरा. विमान में सवार 126 लोग और ज़मीन पर मौजूद 45 लोग मारे गए.

ये भी पढ़ें- इतने बड़े विमान हादसे में सुरक्षित बचा रमेश, इस सीट पर बैठा था, अहमदाबाद से जा रहा था लंदन

हैदराबाद : गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने हादसे से कुछ मिनट पहले ही उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें से 230 यात्री थे. अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की घटना ने हवाई यात्रा की सुरक्षा पर को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

आइए जानते हैं आवासीय क्षेत्र में हुए दुनिया प्लेन हादसों के बारे में...

09 अगस्त 2024 (ब्राजील): ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में एक यात्री विमान एक गेटेड आवासीय समुदाय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 61 लोगों की मौत हो गई. एयरलाइन VOEPASS ने कहा कि उसका विमान, एक ATR 72 ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप, 57 यात्रियों और 4 चालक दल के सदस्यों के साथ साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलोस के लिए जा रहा था. इस दौरान वह विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

24 नवंबर 2019 (कांगो): पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के गोमा शहर में एक यात्री विमान के घरों से टकराने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई.

30 जुलाई 2019 (पाकिस्तान): राजधानी इस्लामाबाद के पास पाकिस्तानी शहर रावलपिंडी में एक छोटे सैन्य विमान के आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 18 लोग मारे गए.

16 जनवरी 2017 (किर्गिजस्तान): घने कोहरे में उतरने के प्रयास में एक तुर्की मालवाहक विमान किर्गिज़स्तान के मुख्य हवाई अड्डे के पास एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 13 बच्चों सहित कम से कम 38 लोग मारे गए और कई घर नष्ट हो गए.

30 जून 2015 (इंडोनेशिया): इंडोनेशियाई सैन्य विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर सुमात्रा द्वीप के मेदान में एक रिहायशी इलाके में जा गिरा. दुर्घटना में प्लेन में सवार 122 यात्री और जमीन पर मौजूद 20 लोग मारे गए. वहीं कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

30 नवंबर 2012 (कांगो): कांगो गणराज्य के ब्राजाविल एयरपोर्ट के पास एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 32 लोग मारे गए. तूफानी मौसम में उतरते समय विमान रनवे से फिसल गया, जिससे कई घर नष्ट हो गए और फिर विमान एक खड्ड में जा गिरा. हादसे में सभी सात यात्री मारे गए, जबिक अन्य पीड़ित जमीन पर थे.

03 जून 2012 (नाइजीरिया): नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर लागोस में हुए एक भयानक हादसे में 159 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में जमीन पर मौजूद छह लोग भी शामिल थे. यात्री विमान शहर के उत्तरी इलाके में मेडे घोषित करने और अपने दोनों इंजन फेल होने की सूचना देने के बाद उतरा था.

21 मार्च 2011 (कांगो): एक मालवाहक विमान कांगो गणराज्य की आर्थिक राजधानी पोइंटे-नोइरे के आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में जमीन पर मौजूद 14 लोगों समेत 23 लोग मारे गए.

05 सितंबर 2005 (इंडोनेशिया): मंडाला एयरलाइंस की फ्लाइट 91 एक निर्धारित घरेलू यात्री उड़ान पर थी, जो इंडोनेशिया के मेदान में पोलोनिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जकार्ता के सोएकरनो-हट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी. प्लेन उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में 149 लोगों की मौत हो गई.

17 जुलाई 2000 (भारत) : एलायंस एयर फ्लाइट 7412 17 जुलाई, 2000 को बिहार के पटना में एक घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बोइंग 737-200 को कथित अनुचित हैंडलिंग की वजह से कम ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में साठ लोग मारे गए, जिनमें से पांच लोग जमीन पर थे. दुर्घटना ने छोटे शहरी हवाई अड्डों पर दृष्टिकोण प्रक्रियाओं को अपग्रेड करने के लिए प्रेरित किया.

12 नवंबर 2001 (अमेरिका): डोमिनिकन गणराज्य के लिए उड़ान भरने वाला अमेरिकन एयरलाइंस का ए-300 विमान क्वींस, न्यूयॉर्क के आवासीय क्षेत्र में उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें विमान में सवार सभी 260 लोग मारे गए तथा जमीन पर कम से कम पांच लोग मारे गए.

04 अक्टूबर 1992 (नीदरलैंड): एल अल फ्लाइट 1862, सरकारी स्वामित्व वाली इज़राइली एयरलाइन एल अल का बोइंग 747 कार्गो विमान, नीदरलैंड के एम्स्टर्डम के बिजलमेर में ग्रोनेवेन और क्लेन-क्रुइटबर्ग फ्लैटों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आधिकारिक तौर पर कुल 43 लोगों की मौत की सूचना दी गई, जिसमें विमान के तीन चालक दल के सदस्य, जंप सीट पर एक गैर-राजस्व यात्री और जमीन पर 39 लोग शामिल थे.

03 सितंबर 1989 (क्यूबा): क्यूबाना डी एविएशन इल्युशिन आईएल-62एम विमान खराब मौसम के कारण जोस मार्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान एक रिहायशी इलाके में जा गिरा. विमान में सवार 126 लोग और ज़मीन पर मौजूद 45 लोग मारे गए.

ये भी पढ़ें- इतने बड़े विमान हादसे में सुरक्षित बचा रमेश, इस सीट पर बैठा था, अहमदाबाद से जा रहा था लंदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.