ETV Bharat / bharat

हरियाणा विधानसभा चुनाव: चुनाव प्रचार के लिए कल से मैदान में उतरेंगी सुनीता केजरीवाल - Haryana campaigning Sunita Kejriwal

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 26, 2024, 6:00 PM IST

हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. जिसको देखते हुए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कल से चुनाव प्रचार में उतर रही हैं.

हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार में उतरेंगी सुनीता केजरीवाल
हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार में उतरेंगी सुनीता केजरीवाल (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में शराब नीति घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कल से हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए उतर रही हैं. इससे पहले भी उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार किया था.

इस साल के अंत तक हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टियों ने अभी से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. वर्तमान में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. आम आदमी पार्टी भी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की पूरी तैयारी में है. आम आदमी पार्टी पहले से ही विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कल यानी शनिवार से दो दिन के लिए हरियाणा के दौरे पर हैं. 27 और 28 जुलाई को सुनीता केजरीवाल हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, परिवार का लिया हालचाल

आम आदमी पार्टी की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंबाला, रोहतक और भिवानी में सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार करेंगी. बता दें कि दिल्ली व पंजाब में सरकार बनने के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. हरियाणा में भाजपा, कांग्रेस, जजपा और आप प्रमुख पार्टियां हैं.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था. लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में प्रचार किया था. प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 20 दिन की अंतरिम जमानत दी थी. वर्तमान में अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. सुनीता केजरीवाल अब हरियाणा में भी चुनाव प्रचार करेंगी. सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी के मुद्दे पर दिल्ली वालों से वोट मांगा था. पार्टी की ओर से जेल का जवाब वोट से अभियान भी चलाया गया था. देखना होगा कि सुनीता केजरीवाल हरियाणा में किन मुद्दों पर वोट मांगती हैं.

हरभजन सिंह ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात

पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. हरभजन सिंह ने मुलाकात की जानकारी एक्स पोस्ट कर दी है. उन्होंने सुनीता केजरीवाल के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है. हरभजन सिंह ने लिखा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात अच्छी रही. हम सब मजबूती से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें: सुनीता केजरीवाल हरियाणा में AAP का घोषणा पत्र करेंगी जारी, शीला दीक्षित की पुण्यतिथि आज; पढ़िए- केजरीवाल की हेल्थ पर क्यों मचा है हंगामा

नई दिल्ली: दिल्ली में शराब नीति घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कल से हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए उतर रही हैं. इससे पहले भी उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार किया था.

इस साल के अंत तक हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टियों ने अभी से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. वर्तमान में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. आम आदमी पार्टी भी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की पूरी तैयारी में है. आम आदमी पार्टी पहले से ही विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कल यानी शनिवार से दो दिन के लिए हरियाणा के दौरे पर हैं. 27 और 28 जुलाई को सुनीता केजरीवाल हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, परिवार का लिया हालचाल

आम आदमी पार्टी की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंबाला, रोहतक और भिवानी में सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार करेंगी. बता दें कि दिल्ली व पंजाब में सरकार बनने के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. हरियाणा में भाजपा, कांग्रेस, जजपा और आप प्रमुख पार्टियां हैं.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था. लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में प्रचार किया था. प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 20 दिन की अंतरिम जमानत दी थी. वर्तमान में अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. सुनीता केजरीवाल अब हरियाणा में भी चुनाव प्रचार करेंगी. सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी के मुद्दे पर दिल्ली वालों से वोट मांगा था. पार्टी की ओर से जेल का जवाब वोट से अभियान भी चलाया गया था. देखना होगा कि सुनीता केजरीवाल हरियाणा में किन मुद्दों पर वोट मांगती हैं.

हरभजन सिंह ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात

पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. हरभजन सिंह ने मुलाकात की जानकारी एक्स पोस्ट कर दी है. उन्होंने सुनीता केजरीवाल के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है. हरभजन सिंह ने लिखा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात अच्छी रही. हम सब मजबूती से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें: सुनीता केजरीवाल हरियाणा में AAP का घोषणा पत्र करेंगी जारी, शीला दीक्षित की पुण्यतिथि आज; पढ़िए- केजरीवाल की हेल्थ पर क्यों मचा है हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.