नई दिल्ली: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर-पश्चिमी राज्यों में लू का कहर जारी रहने का अनुमान है. इसी बीच आईएमडी ने केरल में अगले तीन से चार दिनों के दौरान मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की उम्मीद जाहिर की है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी कर्नाटक-गोवा तट से दूर पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. इस निम्न दबाव के क्षेत्र के उत्तर की ओर बढ़ने और आज एक दबाव के क्षेत्र में बदलने की उम्मीद है.
पश्चिमी तट में शामिल गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल में अगले हफ्ते भर भारी वर्षा की संभावना है. इसी के साथ आज से लेकर 25 मई के बीच राजस्थान में भीषण लू चलने का अनमान है. इसी के साथ आज और कल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में लू का कहर जारी रहने की उम्मीद है.
#WATCH | Maharashtra | Rain lashes several parts of Pune city. (21/05) pic.twitter.com/tlp2KCmC6j
— ANI (@ANI) May 21, 2025
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
केरल, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में आज से लेकर 27 मई के बीच भारी वर्षा होने के आसार हैं. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में बारिश होने के आसार हैं. तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में आज से लेकर 27 मई तक बारिश का अनुमान है. वहीं लक्षद्वीप में 23 और 24 मई को भारी बारिश के आसार हैं.
#WATCH | Maharashtra | Parts of Mumbai face waterlogging, following heavy rainfall in the city.
— ANI (@ANI) May 21, 2025
Visuals from King Circle pic.twitter.com/7vOmfRs6ea
पश्चिम भारत
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में आज से रविवार तक मामूली वर्षा होने की संभावना है. वहीं आज से रविवार के बीच गुजरात में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर वर्षा होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत
अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की वर्षा, बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. इसी तरह असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर आज से लेकर 27 मई के बीच भारी बारिश होने का मौसम विभाग का अलर्ट है. इसी के साथ आज से रविवार तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.
#WATCH | Maharashtra | Rain lashes several parts of Navi Mumbai. (21/05) pic.twitter.com/kP1lnXaLFu
— ANI (@ANI) May 21, 2025
पूर्व एवं मध्य भारत
पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज से शनिवार के बीच हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दरम्यान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में गरज, बिजली के साथ मध्यम बारिश होने के आसार हैं. 22 मई को पश्चिम मध्य प्रदेश, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ में बारिश होने का अनुमान है. 22 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और 23 मई को बिहार में गरज के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बृहस्पतिवार से लेकर 27 मई के बीच बारिश होने के आसार हैं. आज और कल पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है.
#WATCH | Delhi | A tree fell, affecting two vehicles, near the Hazarat Nizamuddin Police Station as the national capital witnessed heavy rainfall accompanied by wind. pic.twitter.com/jlagecqtAT
— ANI (@ANI) May 21, 2025
हीटवेव अलर्ट
पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज और कल भीषण गर्मी की स्थिति रहने को लेकर अलर्ट है. आज दक्षिणी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में लू क कहर जारी रहने की संभावना है. 22 मई को ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. 22 मई को दक्षिण हरियाणा के कुछ इलाकों में रात के समय वातावरण गर्म रहने की संभावना है.