ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के हुबली में 1 करोड़ 87 लाख की नकली करंसी जब्त, तमिलनाडु से आई थी खेप - FAKE CURRENCY SEIZED IN HUBBALLI

कर्नाटक के हुबली में एक व्यक्ति के पास से 1,87,45,000रु. के नकली नोट जब्त किए गए. ये पैसे कम ब्याज पर पैसे दे रहा था.

Fake notes worth Rs 1,87,45,000 were seized from a man in Hubli, Karnataka.
कर्नाटक के हुबली में एक आदमी के पास से 1,87,45,000 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 11, 2025 at 5:57 PM IST

2 Min Read

हुबली: कर्नाटक के हुबली में एक आदमी के पास से एक करोड़ 87 लाख 45 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए गए हैं. निर्माण व्यवसाय के लिए कम ब्याज दर पर पैसे उपलब्ध कराने का वादा करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार ने बुधवार को बताया कि उसके पास से 1,87,45,000 नकली नोट जब्त किए गए हैं.

इस संबंध में एक संवाददाता सम्मेलन में आयुक्त ने बताया कि कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के नाम पर नकली नोट देकर धोखाधड़ी करने के मामले में हुबली के विद्यानगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर नकली नोट जब्त कर लिए गए हैं. वह मूल रूप से मैसूर का रहने वाला है.

Fake notes worth Rs 1,87,45,000 were seized from a man in Hubli, Karnataka.
कर्नाटक के हुबली में एक आदमी के पास से 1,87,45,000 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए. (ETV Bharat)

गौर करें तो आरोपी मोहम्मद आसिफ ने खुद को सुधीर मेहता बताया था. उसने पुणे की अश्विनी पेड्डावाड़ा और उनकी बेटी प्रीथा को कारोबार के लिए कम ब्याज दर पर 50 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का वादा किया था. उसने यह भी कहा था कि 60 लाख रुपये की प्रोसेसिंग फीस चुकाई जाएगी. कमिश्नर ने बताया कि उसने 60 लाख रुपये नकद लिए थे और दो करोड़ नकली नोट दिए थे.

Fake notes worth Rs 1,87,45,000 were seized from a man in Hubli, Karnataka.
कर्नाटक के हुबली में एक आदमी के पास से 1,87,45,000 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए. (ETV Bharat)

इस तरह से जाली नोटों के जरिए महिला उद्यमी को ठगा गया. प्रीथा की मां अश्विनी रियल एस्टेट का कारोबार करती हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रीता से संपर्क करने के लिए एक अलग मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया.

उसके पास से 500 के नकली नोट बरामद किए गए हैं. कुल 1,87,45,000 रुपये के नकली नोट और एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार जब्त की गई है. इस नकली नोट नेटवर्क की जांच जारी है. आरोपी ने बताया कि ये नोट तमिलनाडु से लाए गए थे और इसकी जांच की जा रही है.

कमिश्नर ने बताया कि वह पहले भी इसी तरह के मामले में शामिल रहा है. कमिश्नर ने यह भी कहा कि अगर किसी के साथ इस तरह की ठगी हुई है तो संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- 50-50 के नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले तीन गिरफ्तार; अमरोहा पुलिस ने शातिरों को ऐसे पकड़ा

हुबली: कर्नाटक के हुबली में एक आदमी के पास से एक करोड़ 87 लाख 45 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए गए हैं. निर्माण व्यवसाय के लिए कम ब्याज दर पर पैसे उपलब्ध कराने का वादा करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार ने बुधवार को बताया कि उसके पास से 1,87,45,000 नकली नोट जब्त किए गए हैं.

इस संबंध में एक संवाददाता सम्मेलन में आयुक्त ने बताया कि कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के नाम पर नकली नोट देकर धोखाधड़ी करने के मामले में हुबली के विद्यानगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर नकली नोट जब्त कर लिए गए हैं. वह मूल रूप से मैसूर का रहने वाला है.

Fake notes worth Rs 1,87,45,000 were seized from a man in Hubli, Karnataka.
कर्नाटक के हुबली में एक आदमी के पास से 1,87,45,000 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए. (ETV Bharat)

गौर करें तो आरोपी मोहम्मद आसिफ ने खुद को सुधीर मेहता बताया था. उसने पुणे की अश्विनी पेड्डावाड़ा और उनकी बेटी प्रीथा को कारोबार के लिए कम ब्याज दर पर 50 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का वादा किया था. उसने यह भी कहा था कि 60 लाख रुपये की प्रोसेसिंग फीस चुकाई जाएगी. कमिश्नर ने बताया कि उसने 60 लाख रुपये नकद लिए थे और दो करोड़ नकली नोट दिए थे.

Fake notes worth Rs 1,87,45,000 were seized from a man in Hubli, Karnataka.
कर्नाटक के हुबली में एक आदमी के पास से 1,87,45,000 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए. (ETV Bharat)

इस तरह से जाली नोटों के जरिए महिला उद्यमी को ठगा गया. प्रीथा की मां अश्विनी रियल एस्टेट का कारोबार करती हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रीता से संपर्क करने के लिए एक अलग मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया.

उसके पास से 500 के नकली नोट बरामद किए गए हैं. कुल 1,87,45,000 रुपये के नकली नोट और एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार जब्त की गई है. इस नकली नोट नेटवर्क की जांच जारी है. आरोपी ने बताया कि ये नोट तमिलनाडु से लाए गए थे और इसकी जांच की जा रही है.

कमिश्नर ने बताया कि वह पहले भी इसी तरह के मामले में शामिल रहा है. कमिश्नर ने यह भी कहा कि अगर किसी के साथ इस तरह की ठगी हुई है तो संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- 50-50 के नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले तीन गिरफ्तार; अमरोहा पुलिस ने शातिरों को ऐसे पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.