उधमपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले जम्मू कश्मीर के उधमपुर में नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) के विशेष योग सत्र में एक आवारा कुत्ता आकर्षण का केंद्र बन गया. इस कुत्ते को एनडीआरएफ की तरफ से दो साल की ट्रेनिंग दी गई है.
सुई उधमपुर में 13वीं बटालियन के परिसर में आयोजित एक विशेष योग सत्र के दौरान यह कुत्ता सरप्राइज स्टार बनकर उभरा. यह कार्यक्रम 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था. विशेष योग सत्र में 55 प्रतिभागियों के साथ-साथ एक कुत्ते ने भी कुशल कदमों का प्रदर्शन किया.
इस अनूठे कार्यक्रम में योग की सुलभता का जश्न मनाया गया, जिसे 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम के साथ पेश किया गया. कुत्ते की भागीदारी ने फिटनेस को लेकर जागरूकता का संदेश दे रहा है. साथ ही इस कुत्ते के योग करने के कुशल तरीकों ने इंसान के लिए एक सकारात्मक चुनौती पेश कर रहा है.
सत्र का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर मुंशी राम ने शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लिए दैनिक अभ्यास के महत्व पर जोर दिया. बता दें कि, भारत भर में योग दिवस समारोह की तैयारियां चल रही हैं. उधमपुर का कार्यक्रम योग की परिवर्तनकारी क्षमता की याद दिलाता है, जो स्वास्थ्य और कल्याण के भारत के असीमित दृष्टिकोण को मूर्त रूप देता है.

बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाएगा. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश में को विशाल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
योग दिवस कार्यक्रम बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम के आर के बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर लंबे गलियारे में आयोजित किया जाएगा. वहां तीन लाख से अधिक लोग एक साथ योग कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: 'योग दुनिया को प्रोत्साहित करके स्थिरता का मार्ग प्रशस्त करता है' : WHO