ETV Bharat / bharat

78वां स्वतंत्रता दिवस: पंजाब के अटारी वाघा बॉर्डर पर तिरंगा फहराया गया - Attari Wagah Border

National Flag Hoisted India Pakistan Border: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ डीआईजी एसएस चंदेल ने भारत पाकिस्तान सीमा पर झंडा फहराया.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 15, 2024, 11:59 AM IST

Attari Wagah Border BSF DIG
अटारी वाघा बॉर्डर स्वतंत्रता दिवस समारोह (ETV Bharat Punjab Desk)

अमृतसर: देशभर में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. सुबह अटारी स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के साथ-साथ बीएसएफ अधिकारियों ने भी खुशियों का इजहार किया. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीएसएफ रेंजर को मिठाई भेंट की. इस अवसर पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आज के ही दिन भारत स्वतंत्र हुआ था और इस दिन की सभी को बधाई.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी एसएस चंदेल की ओर से अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर संयुक्त चेक प्वाइंट अटारी पर तिरंगा फहराया गया. इसके बाद बीएसएफ के जवानों को संबोधित किया गया.

इस मौके पर बीएसएफ के आला अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच शांति बनी रहनी चाहिए. बीएसएफ के डीआईजी एसएस चंदेल ने कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. चाहे वो पड़ोसी देश ही क्यों न हो. इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं. बीएसएफ के डीआईजी एसएस चंदेल ने कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था से किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी चाहे वह पड़ोसी देश ही क्यों न हो. आज देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले, महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को बिना देरी सजा दी जाए

अमृतसर: देशभर में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. सुबह अटारी स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के साथ-साथ बीएसएफ अधिकारियों ने भी खुशियों का इजहार किया. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीएसएफ रेंजर को मिठाई भेंट की. इस अवसर पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आज के ही दिन भारत स्वतंत्र हुआ था और इस दिन की सभी को बधाई.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी एसएस चंदेल की ओर से अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर संयुक्त चेक प्वाइंट अटारी पर तिरंगा फहराया गया. इसके बाद बीएसएफ के जवानों को संबोधित किया गया.

इस मौके पर बीएसएफ के आला अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच शांति बनी रहनी चाहिए. बीएसएफ के डीआईजी एसएस चंदेल ने कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. चाहे वो पड़ोसी देश ही क्यों न हो. इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं. बीएसएफ के डीआईजी एसएस चंदेल ने कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था से किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी चाहे वह पड़ोसी देश ही क्यों न हो. आज देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले, महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को बिना देरी सजा दी जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.