ETV Bharat / bharat

हरियाणा में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, उत्तराखंड का रहने वाला था परिवार, घर के बाहर खड़ी कार में तड़पते मिले - FAMILY COMMITTED SUICIDE IN HARYANA

Family Committed Suicide In Haryana: हरियाणा के पंचकूला से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. उत्तराखंड के परिवार के सात लोगों ने आत्महत्या कर ली.

Family Committed Suicide In Haryana
Family Committed Suicide In Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 27, 2025 at 8:13 AM IST

Updated : May 27, 2025 at 11:55 AM IST

4 Min Read

पंचकूला: सेक्टर 27 में सोमवार देर रात एक ही परिवार के सात लोगों ने आत्महत्या कर ली. घटना का पता लगते ही स्थानीय थाना पुलिस समेत डीसीपी हिमाद्री कौशिक भी तुरंत मौके पर पहुंची. बेसुध पड़े सभी सात लोगों को तुरंत सेक्टर 26 स्थित ओजस अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी को मृत घोषित किया गया. जबकि एक की मौत सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में हुई.

मृतकों की पहचान हुई: पुलिस जांच में सभी मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, मां और पत्नी समेत तीन बच्चों (दो बेटियां और एक बेटा) के रूप में हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा कि परिवार मूल रूप से हरियाणा के हिसार जिले का रहने वाला था. पहले उन्होंने पंचकूला में स्क्रैप का बिजनेस किया. उसमें नुकसान हुआ तो पूरा परिवार देहरादून शिफ्ट हो गया. वहां करीब आठ साल रहने के बाद परिवार दोबारा पंचकूला शिफ्ट हो गया. यहां प्रवीण मित्तल अपने माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराये के मकान में रह रहा था.

बिजनेस में घाटे से बढ़ा कर्ज: पुलिस के अनुसार परिवार के करीबी लोगों से बातचीत में पता लगा कि प्रवीण मित्तल के परिवार पर भारी कर्ज था. कुछ ही समय पहले प्रवीण मित्तल के परिवार ने देहरादून में टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन इस कारोबार में उन्हें बड़ा घाटा हुआ. इसके अलावा आमदनी के सभी साधन भी खत्म हो चुके थे और खाने तक को भी पैसे नहीं बचे थे. इसी तनाव और परेशानी के चलते परिवार ने यह कदम उठाया.

हरियाणा में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

पुलिस जांच में जुटी: बताया जा रहा है कि जहर निगलने के बाद परिवार के 7 लोग घर के बाहर गाड़ी में बैठे थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि सभी जहर खाने के बाद घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आकर बैठे थे? या फिर किसी अन्य जगह से लौटने के बाद घर के अंदर ना जाकर गाड़ी में बैठे-बैठे ही जहर निगल लिया. फिलहाल इस तथ्य की पुष्टि के लिए पुलिस जांच में जुटी है.

सोमवार रात 11 बजे पीसीआर को सूचना: घटना का पता उसे समय चला जब सोमवार की देर रात करीब 11 बजे पुलिस को डायल 112 पर फोन आया. सूचनाकर्ता व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बाहर खड़ी गाड़ी में कुछ लोग बैठे हैं, जो बुरी तरह तड़प रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ईआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में 7 लोग बैठे दिखे, जिनकी हालत काफी खराब थी. सभी को तुरंत सेक्टर 26 स्थित ओजस अस्पताल ले जाया गया. इसके कुछ ही देर बाद घर से एक अन्य व्यक्ति तड़पते हुए बाहर निकला. पुलिसकर्मी उसे भी उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान सभी सात लोगों की मौत हो गई.

आत्महत्या कोई समाधान नहीं है: अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी दोस्त के बारे में चिंतित हैं या आपको भावनात्मक सहारे की ज़रूरत है, तो कोई न कोई हमेशा आपकी बात सुनने के लिए मौजूद है. स्नेहा फ़ाउंडेशन को कॉल करें - 04424640050 (24x7 उपलब्ध) या टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ की हेल्पलाइन - 9152987821 पर iCall पर कॉल करें, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर हुआ प्रवीण मित्तल का परिवार? परिजनों ने बताई पूरी कहानी - PANCHKULA SUICIDE CASE

ये भी पढ़ें- सामने आया सुसाइड से पहले का वीडियो, पंचकूला में सामूहिक खुदकुशी मामले में हो रहे ये खुलासे - FAMILY SUICIDE CASE IN PANCHKULA

ये भी पढ़ें- हिसार में हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, छात्र की मौत, 4 घायल - HISAR BUS ACCIDENT

पंचकूला: सेक्टर 27 में सोमवार देर रात एक ही परिवार के सात लोगों ने आत्महत्या कर ली. घटना का पता लगते ही स्थानीय थाना पुलिस समेत डीसीपी हिमाद्री कौशिक भी तुरंत मौके पर पहुंची. बेसुध पड़े सभी सात लोगों को तुरंत सेक्टर 26 स्थित ओजस अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी को मृत घोषित किया गया. जबकि एक की मौत सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में हुई.

मृतकों की पहचान हुई: पुलिस जांच में सभी मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, मां और पत्नी समेत तीन बच्चों (दो बेटियां और एक बेटा) के रूप में हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा कि परिवार मूल रूप से हरियाणा के हिसार जिले का रहने वाला था. पहले उन्होंने पंचकूला में स्क्रैप का बिजनेस किया. उसमें नुकसान हुआ तो पूरा परिवार देहरादून शिफ्ट हो गया. वहां करीब आठ साल रहने के बाद परिवार दोबारा पंचकूला शिफ्ट हो गया. यहां प्रवीण मित्तल अपने माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराये के मकान में रह रहा था.

बिजनेस में घाटे से बढ़ा कर्ज: पुलिस के अनुसार परिवार के करीबी लोगों से बातचीत में पता लगा कि प्रवीण मित्तल के परिवार पर भारी कर्ज था. कुछ ही समय पहले प्रवीण मित्तल के परिवार ने देहरादून में टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन इस कारोबार में उन्हें बड़ा घाटा हुआ. इसके अलावा आमदनी के सभी साधन भी खत्म हो चुके थे और खाने तक को भी पैसे नहीं बचे थे. इसी तनाव और परेशानी के चलते परिवार ने यह कदम उठाया.

हरियाणा में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

पुलिस जांच में जुटी: बताया जा रहा है कि जहर निगलने के बाद परिवार के 7 लोग घर के बाहर गाड़ी में बैठे थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि सभी जहर खाने के बाद घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आकर बैठे थे? या फिर किसी अन्य जगह से लौटने के बाद घर के अंदर ना जाकर गाड़ी में बैठे-बैठे ही जहर निगल लिया. फिलहाल इस तथ्य की पुष्टि के लिए पुलिस जांच में जुटी है.

सोमवार रात 11 बजे पीसीआर को सूचना: घटना का पता उसे समय चला जब सोमवार की देर रात करीब 11 बजे पुलिस को डायल 112 पर फोन आया. सूचनाकर्ता व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बाहर खड़ी गाड़ी में कुछ लोग बैठे हैं, जो बुरी तरह तड़प रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ईआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में 7 लोग बैठे दिखे, जिनकी हालत काफी खराब थी. सभी को तुरंत सेक्टर 26 स्थित ओजस अस्पताल ले जाया गया. इसके कुछ ही देर बाद घर से एक अन्य व्यक्ति तड़पते हुए बाहर निकला. पुलिसकर्मी उसे भी उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान सभी सात लोगों की मौत हो गई.

आत्महत्या कोई समाधान नहीं है: अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी दोस्त के बारे में चिंतित हैं या आपको भावनात्मक सहारे की ज़रूरत है, तो कोई न कोई हमेशा आपकी बात सुनने के लिए मौजूद है. स्नेहा फ़ाउंडेशन को कॉल करें - 04424640050 (24x7 उपलब्ध) या टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ की हेल्पलाइन - 9152987821 पर iCall पर कॉल करें, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर हुआ प्रवीण मित्तल का परिवार? परिजनों ने बताई पूरी कहानी - PANCHKULA SUICIDE CASE

ये भी पढ़ें- सामने आया सुसाइड से पहले का वीडियो, पंचकूला में सामूहिक खुदकुशी मामले में हो रहे ये खुलासे - FAMILY SUICIDE CASE IN PANCHKULA

ये भी पढ़ें- हिसार में हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, छात्र की मौत, 4 घायल - HISAR BUS ACCIDENT

Last Updated : May 27, 2025 at 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.