कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पड़ने वाले तीर्थ स्थल मणिकर्ण में रविवार दोपहर को पहाड़ी से पेड़ गिरने पर 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 6 लोग घायल भी हुए हैं. यह हादसा मणिकर्ण में गुरुद्वारे के सामने वाली पहाड़ी से पेड़ के गिरने से हुआ. कुल्लू जिला प्रशासन ने हादसे में घायल हुए लोगों और मृतकों की लिस्ट जारी की है जिसमें सभी घायलों की पहचान हो गई है. वहीं, मृतकों में अभी 6 में से 3 की ही शिनाख्त हो पाई है.
मृतकों की सूची
रीना निवासी मणिकर्ण, वरसीनी निवासी बैंगलोर, समीर गुरांग निवासी नेपाल के तौर पर तीन मृतकों की पहचान हुई है. वहीं, अभी तीन मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हालांकि तीन मृतकों में से एक शख्स पंजाब का बताया जा रहा है जिसका अभी नाम पता नहीं चल पाया है.
घायलों की सूची
वहीं, हादसे में घायल हुए सभी लोगों की पहचान हो गई है. घायलों में रमेश बाबु उम्र 53 साल निवासी बैंगलोर (विजय नगर), पल्लवी रमेश उम्र 49 साल निवासी बैंगलोर (विजय नगर), भार्गव उम्र 24 साल निवासी बैंगलोर (विजय नगर), विक्रम आचार्य उम्र 42 साल निवासी असम, प्राची उम्र 23 साल निवासी हिसार (हरियाणा). थुंपा आचार्य निवासी असम उम्र 40 साल के तौर पर हुई है. सभी पर्यटक घूमने के लिए मणिकर्ण आए थे.

तेज हवाओं के चलते हुआ हादसा
तेज हवा के चलते पहाड़ी से एक पेड़ गिरा जिसकी चपेट में खड़ी गाड़ियां और सड़क पर चलते लोग आ गए. हादसे की सूचना मिलते ही कुल्लू प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हुई. नव संवत के अवसर पर मणिकर्ण में सैकड़ों की संख्या में लोग आए हुए थे. ऐसे में कई लोग पेड़ गिरने के चलते गाड़ियों के अंदर ही फंस गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ियों से निकाला.
कुल्लू के मणिकर्ण में हुआ हादसा बहुत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं, इस दुर्घटना में कई लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) March 30, 2025
मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना के पीड़ितों के साथ हैं।
ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह असह्य…
नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक
इस हादसे पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शोक जताया है X पर पोस्ट कर जयराम ठाकुर ने लिखा "कुल्लू के मणिकर्ण में हुआ हादसा बहुत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, इस दुर्घटना में कई लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है. मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना के पीड़ितों के साथ हैं. ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को दुःख सहन करने का सम्बल प्रदान करें. साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुए लोग अति शीघ्र स्वस्थ हों".
#WATCH | Himachal Pradesh | Six people died, and five were injured after trees were uprooted near Manikaran Gurudwara parking in Kullu. Police and rescue teams of the district administration have shifted five injured to the local community hospital at Jari: ADM Kullu, Ashwani… pic.twitter.com/Kt9VvtrC6j
— ANI (@ANI) March 30, 2025
सभी घायल ढालपुर अस्पताल में भर्ती
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया "हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को ढालपुर अस्पताल लाया जा रहा है. प्रशासन मामले में आगामी कार्रवाई कर रहा है सभी घायलों को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल लाया गया है."

कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा "प्रारंभिक जांच में पाया गया कि एक खोखला पेड़ पहाड़ी से लुढ़कता हुआ नीचे गिरा जिसकी चपेट में आने से 6 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है वहीं, सभी घायल खतरे से बाहर हैं. मृतकों का रिजनल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा."
ये भी पढ़ें: हिमाचल में हुआ बड़ा हादसा, पेड़ गिरने से 6 लोगों की हुई मौत