ETV Bharat / bharat

पलवल में 59 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सीआईडी की गुप्त सूचना पर ईंट भट्टे से पकड़े गए सभी विदेशी - 59 BANGLADESHI ARRESTED IN PALWAL

हरियाणा में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 59 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए.

60 Bangladeshi arrested in Palwal
पलवल में 59 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2025 at 10:23 PM IST

Updated : May 24, 2025 at 3:01 PM IST

2 Min Read

पलवल: जिले के हथीन थाना पुलिस ने सीआईडी की गुप्त सूचना पर उपमंडल में स्थित ईंट भट्टों पर काम करने वाले अवैध 59 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. ये सभी बीते 15-20 दिनों से ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेज दिया है. अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


21 बच्चे भी हैं शामिलः पलवल के हथीन उपमंडल में उटावड़ स्थित बालाजी और कृष्णा ईंट-भट्ठों से शुक्रवार को 59 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है. सीआईडी (गुप्तचर विभाग पलवल) की सूचना पर जिला पुलिस की टीम ने सभी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान अवैध रुप से रह रहे सभी 59 बांग्लादेशियों के पास बांग्लादेश के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसके बाद इनको डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. इनमें 20 पुरुष, 18 महिला के साथ 21 बच्चे, जिनमें 13 लड़के और 8 लड़कियां शामिल हैं.

सीआईडी की सूचना पर हुई कार्रवाई: सीआईडी को जानकारी मिली थी कि उटावड़ स्थित बालाजी भट्टा और कृष्णा भट्टा पर बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहे हैं. इसके बाद सीआईडी और स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर इन अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी ने अवैध तरीके से भारत में एंट्री ली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इन सभी के पास बांग्लादेश के नेशनल आईडी कार्ड बरामद हुए हैं.

15-20 दिन से कर रहे थे काम: पूछताछ में सामने आया है कि सभी बांग्लादेशी 15-20 दिन पहले यहां पर आए थे और ईंट-भट्टे पर काम कर रहे थे और सभी यहीं पर रह रहे थे. सीआईडी को बांग्लादेशियों के होने की सूचना मिलने पर भट्टे पर जाकर जांच की गई तो सभी को पकड़ा गया. अब सभी को डिटेंशन सेंटर में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः नूंह में 23 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, महिलाएं और बच्चे भी शामिल - ILLEGAL BANGLADESHI IN HARYANA

पलवल: जिले के हथीन थाना पुलिस ने सीआईडी की गुप्त सूचना पर उपमंडल में स्थित ईंट भट्टों पर काम करने वाले अवैध 59 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. ये सभी बीते 15-20 दिनों से ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेज दिया है. अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


21 बच्चे भी हैं शामिलः पलवल के हथीन उपमंडल में उटावड़ स्थित बालाजी और कृष्णा ईंट-भट्ठों से शुक्रवार को 59 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है. सीआईडी (गुप्तचर विभाग पलवल) की सूचना पर जिला पुलिस की टीम ने सभी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान अवैध रुप से रह रहे सभी 59 बांग्लादेशियों के पास बांग्लादेश के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसके बाद इनको डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. इनमें 20 पुरुष, 18 महिला के साथ 21 बच्चे, जिनमें 13 लड़के और 8 लड़कियां शामिल हैं.

सीआईडी की सूचना पर हुई कार्रवाई: सीआईडी को जानकारी मिली थी कि उटावड़ स्थित बालाजी भट्टा और कृष्णा भट्टा पर बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहे हैं. इसके बाद सीआईडी और स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर इन अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी ने अवैध तरीके से भारत में एंट्री ली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इन सभी के पास बांग्लादेश के नेशनल आईडी कार्ड बरामद हुए हैं.

15-20 दिन से कर रहे थे काम: पूछताछ में सामने आया है कि सभी बांग्लादेशी 15-20 दिन पहले यहां पर आए थे और ईंट-भट्टे पर काम कर रहे थे और सभी यहीं पर रह रहे थे. सीआईडी को बांग्लादेशियों के होने की सूचना मिलने पर भट्टे पर जाकर जांच की गई तो सभी को पकड़ा गया. अब सभी को डिटेंशन सेंटर में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः नूंह में 23 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, महिलाएं और बच्चे भी शामिल - ILLEGAL BANGLADESHI IN HARYANA
Last Updated : May 24, 2025 at 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.