ETV Bharat / bharat

देवघर में वित्त आयोग की टीम, संथाल परगना के पदाधिकारियों के साथ करेगी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा - FINANCE COMMISSION TEAM IN DEOGHAR

गुरुवार को वित्त आयोग की टीम देवघर पहुंची. वित्त आयोग के अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ बाबा धाम मंदिर का दर्शन किया.

16th-finance-commission-reach-deoghar-will-meeting-with-santhal-pargana-officers
वित्त आयोग के अध्यक्ष और उनकी पत्नी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2025 at 3:26 PM IST

2 Min Read

देवघर: झारखंड दौरे पर पहुंची वित्त आयोग की टीम गुरुवार को देवघर पहुंची. देवघर पहुंचने से पहले बुधवार को रांची में अधिकारियों के साथ बैठक हुई और फिर देवघर दौरे पर आए. इसके लिए जिला प्रशासन की टीम ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. इस अवसर पर वित्त आयोग की टीम के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का स्थानीय कलाकारों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

वित्त आयोग की टीम को रिसीव करने के लिए देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीओ रवि कुमार, एसडीपीओ अशोक सिंह, सदर डीएसपी वेंकटेश प्रसाद, सी.सी.आर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद सहित तमाम पुलिस अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. एयरपोर्ट से निकलने के बाद आयोग के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम देवघर सर्किट हाउस पहुंची. वहां से थोड़ी देर बाद बाबा धाम मंदिर पहुंचे. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने अपने परिवार के साथ पूजा की और पूरे देश के बेहतर भविष्य की कामना की.

देवघर पहुंची वित्त आयोग की टीम (ETV BHARAT)

इसके बाद आयोग की टीम देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ के ग्रामीण जनप्रतिनिधि के साथ बैठक करेगी, जिसमें संथाल क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास पर चर्चा होगी. इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिले से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. देवघर पहुंचने के बाद टीम ने मीडिया से फिलहाल कोई बात नहीं की. हालांकि उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने इतना जरूर कहा कि बैठक के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

देवघर: झारखंड दौरे पर पहुंची वित्त आयोग की टीम गुरुवार को देवघर पहुंची. देवघर पहुंचने से पहले बुधवार को रांची में अधिकारियों के साथ बैठक हुई और फिर देवघर दौरे पर आए. इसके लिए जिला प्रशासन की टीम ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. इस अवसर पर वित्त आयोग की टीम के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का स्थानीय कलाकारों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

वित्त आयोग की टीम को रिसीव करने के लिए देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीओ रवि कुमार, एसडीपीओ अशोक सिंह, सदर डीएसपी वेंकटेश प्रसाद, सी.सी.आर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद सहित तमाम पुलिस अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. एयरपोर्ट से निकलने के बाद आयोग के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम देवघर सर्किट हाउस पहुंची. वहां से थोड़ी देर बाद बाबा धाम मंदिर पहुंचे. यहां कड़ी सुरक्षा के बीच अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने अपने परिवार के साथ पूजा की और पूरे देश के बेहतर भविष्य की कामना की.

देवघर पहुंची वित्त आयोग की टीम (ETV BHARAT)

इसके बाद आयोग की टीम देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ के ग्रामीण जनप्रतिनिधि के साथ बैठक करेगी, जिसमें संथाल क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास पर चर्चा होगी. इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिले से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. देवघर पहुंचने के बाद टीम ने मीडिया से फिलहाल कोई बात नहीं की. हालांकि उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने इतना जरूर कहा कि बैठक के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 16वें वित्त आयोग के सदस्यों ने की सीएम से मुलाकात, हेमंत बोले- झारखंड को मिलनी चाहिए वित्तीय उपयोग की स्वायत्तता

वित्त आयोग का झारखंड दौराः तैयारी में जुटी राज्य सरकार

झारखंड दौरे पर पहुंची वित्त आयोग की टीम, राजनीतिक दलों के साथ राज्य सरकार रखेगी हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग

विशेष पैकेज की मांग पर सियासत तेज, वित्त आयोग के समक्ष प्रस्ताव रखने से पहले उलझे सत्ता पक्ष और विपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.