Swami Swaroopanand hospitalised after health deteriorates

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:47 PM IST

Swami Swaroopanand hospitalised

Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati was admitted to a private hospital after he complained of breathing problem on Wednesday. According to sources, the heath of Swami Shankaracharya is improving but he is likely to be kept under observation for the next 2 to 3 days.

Jabalpur (MP): The heath of Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati, who is admitted to a private hospital in Jabalpur, deteriorated on Wednesday, hospital sources said.

Swami Swaroopanand, 96, was rushed to the hospital on January 22 after he complained of breathlessness.

Earlier, Swaroopanand's, disciples showed him to the doctors in Madhya Pradesh's Gotegaon from where the doctors referred him to Jabalpur.

Shankaracharya was present at the Sakal Ghat Ashram in Narsinghpur district late yesterday where his health deteriorated.

According to sources, the heath of Swami Shankaracharya is improving but he is likely to be kept under observation for the next 2 to 3 days.

Also Read: Sessions judge hearing Nirbhaya case transferred

Intro:जबलपुर
ज्योतिष एवं शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी की नरसिंहपुर जिले की साकल घाट आश्रम में तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जबलपुर लाया गया। शंकराचार्य का अभी निजी अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों की एक टीम शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की हाइपरटेंशन के कारण हुई हालत और सांस लेने में तकलीफ को देखते हुए उनका इलाज कर रही है।


Body:शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को आईसीयू में भर्ती किया गया है जहां उनके सभी तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के लिए किए गए टेस्ट को रूटीन चेकअप बताया जा रहा है।दर्शल शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की कल देर शाम नरसिंहपुर जिले के साकल घाट आश्रम में मौजूद थे उसी वक्त उनको हाइपरटेंशन के चलते तबीयत बिगड़ गई और उन्हें कफ के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद उनके शिष्यों ने उन्हें गोटेगांव में डॉक्टरों को दिखाया जहां से डॉक्टरों ने जबलपुर ले जाने की सलाह दी।


Conclusion:स्वामी स्वरूपानंद शंकराचार्य के इलाज को लेकर बताया जा रहा है कि उनके सीने में कफ जम गया है जिसकी वजह से शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की सेहत में पहले से सुधार हो रहा है लेकिन हॉस्पिटल में अभी भी डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.