Mother hangs self after killing 2-year-old daughter

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 2:59 PM IST

Mother hangs self after killing 2-year-old daughter

Vandana Singh committed suicide after strangling her daughter to death in Ranjhi police station area of Jabalpur district. Police have registered a case and further investigation is underway.

Jabalpur: A 32-year-old woman committed suicide after killing her two-year-old daughter in Ranjhi area of Champanagar in Jabalpur district of Madhya Pradesh.

Mother hangs self after killing 2-year-old daughter

The deceased woman have been identified as Vandana Singh. She used to live with her father Avtar Singh and mother Kusum Singh after her husband died due to heart attack two years ago.

"Vandana's mother scummed to death on Sunday after which she was in shock and maybe because of this she took this step," said Ranjhi police station in-charge Niraj Verma.

On Sunday evening, when Avatar Singh was going out for some work, he locked the door of the house from outside. When he came back at night, he saw that his daughter is hanging and his granddaughter was lying dead on the bed.

Bodies of the deceased were sent to the hospital for post-mortem.

Police have registered a case and further investigation is underway.

Also Read: By protesting against CAA, people are opposing Constitution: Pragya Thakur

Intro:जबलपुर राजस्थान के चंपानगर में हुई थी दे बजाना घटना से समूचे क्षेत्र में मातम पसर गया है यहां पर 32 साल की एक महिला ने पहले तो अपनी 2 साल की बच्ची की गला घोटकर हत्या की और फिर खुद भी फांसी पर लटक कर मौत को गले लगा लिया


Body:बताया जा रहा है कि मृतक महिला वंदना सिंह अपने पिता अवतार सिंह और माँ कुसुम सिंह के साथ रहा करती थी।लंबी बीमारी के चलते 1 दिन पहले ही मृतक महिला वंदना की मां का देहांत हो गया था जबकि उनके पति रमेश सिंह की 2 साल पहले हृदय गति रुक जाने के चलते मौत हो गई थी। पहले पति और फिर मां की मौत के बाद से वंदना सदमे में थी।रविवार की शाम अवतार सिंह किसी काम से बाहर जा रहा था तो उसने घर का दरवाजा बाहर से लगा दिया रात को जब अवतार सिंह वापस आता है तो देखता है कि उसकी बेटी फांसी पर लटकी हुई है जबकि उसकी नातिन पास की पलंग में मृत पड़ी हुई है।मूलतः महोबा उत्तर प्रदेश के रहने वाले अवतार सिंह आयुध निर्माणी खमरिया में कार्य करता था और करीब 8 साल पहले सेवानिवृत्त होने के बाद एक जीप लेकर उसे किराए पर चलाते थे।


Conclusion:अवतार सिंह 3 साल पहले ही रांझी चंपा नगर स्थित शैलेंद्र सिन्हा के घर किराए का मकान लेकर रह रहे थे।जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले वंदना के पति रमेश सिंह की अचानक मौत हो गई थी वहीं करीब 1 साल पहले उसका भाई सूरज भी लापता हो गया था।पहले पति की मौत फिर भाई का लापता हो जाना और फिर मां की मौत के बाद से वंदना सदमे में थी। फिलहाल सूचना के बाद रांझी थाना पुलिस सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है साथ ही पोस्टमार्टम के लिए दोनों का शव मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
बाइट.1-नीरज वर्मा........ थाना प्रभारी,रांझी
Last Updated :Jan 6, 2020, 2:59 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.