CSK vs GT IPL 2023 Final : अहमदाबाद में दो दिन और बारिश का अनुमान, आज भी बारिश से प्रभावित हो सकता है महामुकाबला
Published: May 29, 2023, 5:38 PM

रविवार को अहमदाबाद में जोरो से हुई बारिश के कारण आईपीएल 2023 के फाइनल को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. आज सोमवार को रिजर्व डे पर शाम 7:30 बजे से फाइनल मैच खेला जाना है ऐसे में आज मौसम कैसा रहेगा इसको लेकर फिलहाल चर्चा जारी है.
अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण गुजरात में भीषण गर्मी के बीच पिछले कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं. अभी और बारिश की संभावना भी जताई गई है. पूर्वानुमान के बाद, अहमदाबाद शहर में आज एक बार फिर बारिश की संभावना है, जो आज भी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाले आईपीएल फाइनल में खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बेमौसम बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के निदेशक विजिन लाल ने बताया है कि, 'अगले दो दिनों के दौरान अहमदाबाद शहर में शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम मानसून बना है, जिसका असर दो दिन और रहेगा. इन दो दिनों के दौरान हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है और हवा के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में बारिश की वजह से फाइनल मैच में खलल पड़ सकता है'.
मौसम विभाग ने कच्छ के साथ उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र के कुछ जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. अमरेली, भावनगर, कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. जबकि 30 मई को कच्छ और बनासकांठा जिलों में बेमौसम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
कल देर शाम अहमदाबाद में तेज हवा और ओलावृष्टि हुई, जिसके कारण आईपीएल का फाइनल मैच स्थगित कर दिया गया क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पानी भर गया था. फिलहाल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच को कवर किया गया है. तो वहीं क्रिकेट फैंस भी बारिश से काफी परेशान हो गए हैं. हालांकि, अहमदाबाद में आज फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसकी जानकारी आयोजकों ने आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है.
आईपीएल फाइनल से जुड़ी ये अन्य खबरें भी पढ़ें :- IPL 2023 final : आज भी फाइनल मैच में बारिश बनी बाधा, तो इस फॉर्मूले से होगा चैंपियन का फैसला |