Shubman Gill Viral Photo : ऑरेंज कैंप होल्डर बनने के बाद शुभमन ने खास फोटो किया पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Published: May 27, 2023, 7:48 PM
मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले गुजरात टाइटन्स के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक खास फोटो पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है...
नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स के स्टार बल्लेबाज और 'प्रिंस' जैसे निक नेम से जाने जाने वाले शुभमन गिल का एक सुनहरा दौर चल रहा है. आईपीएल 2023 में शुभमन के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं, जिसकी बदौलत उनकी टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है. शुक्रवार को गिल के शानदार शतक की मदद से गुजरात टाइटन्स ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी. इस मैच में गिल फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़कर आईपीएल-2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली. अब गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी ऑरेंज को पहने हुए एक फोटो पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
शुभमन गिल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए नए-नई फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में गिल द्वारा ऑरेंज कैप के साथ एक फोटो पोस्ट गई है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. गिल इस फोटो में बीच बेड पर लेटे हुए हैं और उन्होंने अपने फेस को ऑरेंज कैप से आधा ढ़का हुआ है और सोते हुए जैसा एक पोज़ दे रहे हैं. इस फोटो पर फैंस मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'चिल तो ऐसे कर रहा है जैसे एक सीजन में 3 सेंचुरी मारी हो'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'सारा भाभी का दिल दुखा दिया रे तूने'. एक और ने लिखा, 'तुम तुम्हारी ऑरेंज कैप रखलो हम हमारा कप रखते हैं'.
बते दें कि शुभमन गिल ने इस आईपीएल सीजन में 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 16 मैचों में 60.79 के औसत से कुल 851 रन बनाए हैं और वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रविवार 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.