GT vs MI Qualifier 2 : तूफानी शतक ठोककर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले शुभमन गिल ने बनाए ये 3 खास रिकॉर्ड्स
Published: May 27, 2023, 4:50 PM

गुजरात टाइटन्स के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर, मुंबई इंडियंस के 7वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया. गिल की शतकीय पारी की मदद से गुजरात टाइटन्स ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई. अपनी इस पारी से गिल ने कई आईपीएल रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. इस खबर में जानिए...
नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को खेले गए टाटा आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-2 में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर लगातार दूसरे सीजन में फाइनल में जगह बनाई. गुजरात टाइटन्स के लिए इस मैच के हीरो रहे स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल. गिल ने प्लेऑफ के इस महामुकाबले में मात्र 60 गेंद का सामना करते हुए 10 छक्के और 7 चौके की मदद से 129 रनों की तूफानी पारी खेली. यह उनका इस सीजन का तीसरा शतक था, अपनी इस आतिशी पारी से गिल ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए.
प्लेऑफ में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने
मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 में शुभमन गिल द्वारा बनाए गए 129 रन, आईपीएल प्लेऑफ में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर है. गिल ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2014 के क्वालिफायर 2 में किंग्स-XI पंजाब की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 122 रन का स्कोर बनाया था. आईपीएल प्लेऑफ में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शेन वॉटसन (117*), रिद्धिमान साहा (115*) और मुरली विजय (113) के नाम भी शामिल हैं.
भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर
शुभमन गिल द्वारा बनाया गया 129 रन का स्कोर आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने किंग्स-XI पंजाब की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 132* का स्कोर बनाया था, जो लीग में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.
एक आईपीएल सीजन में 850+ रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने गिल
शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में अब तक 16 मैचों में 60.79 के औसत से 851 रन बनाए हैं, वो अब आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में 800+ रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल 2022 में राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने भी 863 रन बनाए थे. गिल जिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में वो एक और बड़ा शतक लगाकर विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.