IPL 2023 Final : चेन्नई और गुजरात के बीच महामुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन, जानिए बारिश से मैच धुलने पर क्या होगा?
Published: May 28, 2023, 5:27 PM

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज खेले जाने वाले टाटा आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में बारिश खलल डाल सकती है. इस खबर में जानिए बारिश के कारण मैच धुलने पर क्या होगा.
अहमदाबाद : 73 मैच, 12 वेन्यू और 58 दिनों तक चले टूर्नामेंट के बाद आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद हैं, जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आज खेले जाने वाले इस महामुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. अहमदाबाद के आस-पास के इलाकों में अभी बारिश पड़ रही है और सीएसके और जीटी के बीच खेले जाने वाले मैच में भी बारिश आने की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने अहमदाबाद में दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
'AccuWeather' की रिपोर्ट के अनुसार आज अहमदाबाद में 40% बारिश आने की संभावना है. अहमदाबाद में दो घंटों के लिए बारिश पड़ सकती है, जिससे मैच में खलल पड़ सकता है. आपको बता दें कि अहमदाबाद में 26 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए क्वालिफायर-2 में भी बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ था. फिलहाल अहमदाबाद में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं. वैसे आस-पास के इलाकों में हो रही बारिश को देखते हुए अहमदाबाद में बारिश से इनकार भी नहीं किया जा सकता है.
आईपीएल फाइनल के बारिश से धुलने पर क्या होगा?
बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के लिए सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है, ऐसे में अगर आज मैच नहीं हो पाता है तो कल यानि सोमवार को फाइनल मैच खेला जायेगा. आज बारिश के मैच में खलल डालने पर डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसा नहीं हो पाने पर दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवर का मैच खेला जाएगा. यह भी संभव नहीं होने पर सुपर ओवर के जरिए विजेता तय किया जाएगा. लेकिन अगर सोमवार को भी बारिश के कारण मैच संभव नहीं हो पाया तो फिर इस स्थिति में लीग चरण में प्वॉइंट टेबल में टॉप पर रही गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2023 का चैंपियन घोषित किया जायेगा.