CSK In Thirupati Temple : 5वां खिताब जीतने के बाद भगवान की शरण में CSK, Video में देखें तिरुपति मंदिर में हुई ट्रॉफी की पूजा
Published: May 31, 2023, 12:49 PM

CSK Special Pooja for IPL Trophy : चेन्नई सुपर किंग्स बेमौसम बारिश के बाद भी आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही. इसके बाद सीएसके के ऑनर एन श्रीनिवासन मैनेजमेंट के साथ तिरुपति मंदिर में पहुंचे और माथा टेककर भगवान का शुक्रिया अदा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. बेमौसम बारिश सीएसके के लिए एक चुनौती बन गई थी. इसके बाद भी चेन्नई टीम ने हार नहीं मानी और चुनौती का डटकर सामना किया. खिलाड़ियों की मेहनत और लगन ने सीएसके को 5वीं बार चैंपियन का खिताब दिला दिया. चैंपियन बनने के बाद CSK के मालिक एन श्रीनिवासन टीम मैनेजमेंट के साथ IPL ट्रॉफी लेकर भगवान बालाजी की शरण में पहुंचे. त्यागराय नगर तिरुपति मंदिर में एन श्रीनिवासन ने सीएसके के 5वां खिताब जीतने पर भगवान के दर पर शीश झुकाकर उनका धन्यवाद किया.
एन श्रीनिवासन ने ट्रॉफी के साथ मंदिर में की पूजा
चेन्नई फ्रैंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एन श्रीनिवासन CSK मैनेजमेंट के साथ चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो फेमस तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर का है. यह तीर्थस्थल त्यागराय नगर में स्थित है. यहां मंदिर में पहुंचकर एन श्रीनिवासन ने आईपीएल ट्रॉफी को बालाजी भगवान के चरणों में रखा. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके बाद परंपरागत तमिल रीति-रिवाज से इस मंदिर में पुजारियों ने ट्रॉफी की पूजा अर्चना की. लेकिन इस पूजा के दौरान चेन्नई टीम का कोई भी खिलाड़ी मंदिर में मौजूद नहीं था. सीएसके प्लेयर्स की इस मंदिर में मौजूद रहने की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है.
एन श्रीनिवासन- 'धोनी बेहतरीन कप्तान हैं'
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में एन श्रीनिवासन और पुजारियों ने पहले IPL ट्रॉफी को भगवान बालाजी के चरणों में रखा. उसके बाद फिर ट्रॉफी को फूलों की माला पहनाई गई. इस तरह से पूरे विधि-विधान के साथ यह पूजा संपन्न की गई. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता के लिए भगवान बालाजी की शरण में जाकर शुक्रिया अदा कर चुके हैं. इसके साथ ही श्रीनिवासन ने महेंद्र सिंह धोनी को मैच के दौरान CSK के खिलाड़ियों का सही इस्तेमाल करने के लिए उनकी सराहना की है. उन्होंने धोनी को एक बेहतरीन कप्तान कहकर जीत की बधाई दी है.
खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें : |