ITR Filing Status: 14 लाख लोगों ने किया ITR फाइल, पंजाब से हुए सबसे ज्यादा

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 5:09 PM IST

ITR Filing Status

निर्धारन वर्ष 2023-24 के लिए 14 लाख से ज्यादा लोग ITR फाइल कर चुके हैं. जिसमें 5 लाख रुपये से कम आय वाले टैक्सपेयर्स की सबसे अधिक भागीदारी रही. बता दें, इस बार पंजाब के लोगों ने सबसे ज्यादा ITR फाइल किया है, पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, निर्धारन वर्ष 2023-24 के लिए 28 मई तक कम से कम 14,65,641 इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए थे. इनमें से 12 लाख से अधिक आईटीआर सत्यापित किए जा चुके हैं और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 3834 रिटर्न प्रोसिड किए हैं. वहीं, अप्रैल 2023 के अंत तक इनकम टैक्स की वेबसाइट पर 11 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रिजस्टर्ड थे. जिनमें से 9.7 करोड़ से अधिक यूजर्स अपने आधार कार्ड से जुड़े हैं.

आपको बता दें कि जिस वर्ष के दौरान आय अर्जित की जाती है, वह पिछला वर्ष कहलाता है और जिस वर्ष में आय पर टैक्स लगाया जाता है, उसे निर्धारण वर्ष कहा जाता है. वित्त वर्ष 2023-24 में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 64,000 से ज्यादा टैक्सपेयर्स (टैक्स भरने वाले लोग) ने ITR-1 फाइल की. तो वहीं, ITR-2 फॉर्म भरने वाले लोगों की संख्या 24,447 देखी गई. ITR-4 फाइल करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या भी कम नहीं रही. अप्रैल माह में 2.2 लाख से ज्यादा लोगों ने ITR-4 फॉर्म भरा है. इस तरह अप्रैल महीने में कुल 3,85,943 ITR फाइल किए गए. आयकर के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2023 में दाखिल आईटीआर की संख्या में महीने-दर-महीने वृद्धि अप्रैल 2022 में दाखिल किए गए रिटर्न की संख्या से 67.69 फीसदी अधिक थी.

Income Tax Return
इनकम टैक्स (प्रतिकात्मक तस्वीर)

सबसे ज्यादा पंजाब से ITR फाइल हुए
व्यक्तिगत तौर पर टैक्स भरने वाले लोगों की बात करें तो, अप्रैल में फाइल किए गए अधिकांश रिटर्न 5 लाख रुपये से कम आय वाले थे. वहीं, 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच आय वाले केवल 14,225 टैक्सपेयर्स ने अप्रैल में अपना रिटर्न फाइल किया. दिलचस्प बात यह है कि अप्रैल में दाखिल किए गए रिटर्न की सबसे अधिक संख्या पंजाब (55,189) से थी, इसके बाद महाराष्ट्र (52,478) और फिर उत्तर प्रदेश (33,765) का नबंर आता है.

आईटीआर क्यों करते हैं फाइल
ITR यानी इनकम टैक्स रिटर्न एक टैक्स रिटर्न फॉर्म है जिसका इस्तेमाल टैक्स देने वाले लोग इंडियन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अपनी इनकम और संपत्ति की रिपोर्ट करने के लिए करते हैं. इसमें टैक्स देने वाले लोगों के पर्सनल और फाइनेंशियल डाटा से संबंधित विवरण हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का हालिया अपडेट
आयकर विभाग ने 30 मई को ई-फाइलिंग पोर्टल पर प्रीफिल्ड डेटा के साथ ऑनलाइन मोड के माध्यम से फाइलिंग के लिए आयकर रिटर्न फॉर्म ITR-2 को खोल दिया. 26 मई को, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने फॉर्म 10A और फॉर्म 10AB को भरने की नियत तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दिया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 24 मई को निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर-3 की एक्सेल यूटिलिटी को फाइलिंग के लिए शुरू करावाया था. 20 मई को आयकर रिटर्न फॉर्म ITR-1 और ITR-4 को आयकर पोर्टल पर प्रीफिल्ड डेटा के साथ ऑनलाइन मोड में दाखिल करने के खोल दिया था. वहीं, 11 मई को ITR-2 की एक्सेल यूटिलिटी फाइलिंग के लिए खोल दिया गया था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.