राजस्थान

rajasthan

JEE ADVANCED 2023: इस साल प्रश्नों की संख्या कम, पूर्णांक में नहीं कोई बदलाव

By

Published : Jun 4, 2023, 3:25 PM IST

JEE ADVANCED Analysis

जेईई एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का आयोजन रविवार को किया गया. इस साल प्रश्नों के पूर्णांक को समान रखते हुए प्रश्नों की संख्या कम रही.

कोटा. देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का आयोजन रविवार को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए हुआ. इसमें पेपर-1 दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ. इसके बाद दूसरी पारी का एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से शुरू हुआ, जिसके लिए 2 बजे तक ही एंट्री का समय तय किया गया. हर साल की तरह इस बार भी परीक्षा पैटर्न में बदलाव देखने को मिला.

6 प्रश्न कम किए गए :एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड के एग्जाम के पैटर्न, पूर्णांक और प्रश्नों की संख्या में हर साल बदलाव किया जाता है. ऐसे में इस बार बदलाव प्रश्नों की संख्या में हुई है. जेईई एडवांस्ड 2023 के सुबह के सेशन में पेपर-1 में 51 प्रश्न पूछे गए और पूर्णांक 180 रहे. पहले पेपर की तरह ही शाम के पेपर-2 में प्रश्नों की संख्या 51 और पूर्णांक 180 होंगे. ऐसे में प्रश्न पत्र के पूर्णांक साल 2021 और 2022 की तरह 360 होंगे, लेकिन प्रश्न पत्र में से 6 प्रश्न कम कर दिए गए.

पढ़ें. Special: जानें क्यों विश्व की कठिन परीक्षाओं में शामिल है JEE Advanced? अभी तक एक भी विद्यार्थी नहीं बना सका है परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड

कुल प्रश्नों की संख्या रही 102 :उन्होंने बताया कि प्रत्येक पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के 17-17 प्रश्न पूछे गए. इसी तरह से ओवरऑल पूरे पेपर में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स के 34-34 प्रश्न पूछे गए और कुल प्रश्नों की संख्या 102 रही. जबकि साल 2022 जेईई एडवांस्ड के पेपर 1 में 54 प्रश्न पूछे गए थे. इस अनुसार बीते साल 108 प्रश्न पूछे गए थे.

9 जून को जारी की जाएंगी रिस्पांस-शीट्सःदेव शर्मा ने बताया कि इस साल आईआईटी गुवाहाटी जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा को आयोजित कर रही है. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 9 जून शाम 5 बजे परीक्षार्थियों की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट्स जारी कर दी जाएंगी. प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं 11 जून को सुबह 10 बजे जारी की जाएंगी. विद्यार्थियों को प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 12 जून शाम 5 बजे से तक का समय दिया जाएगा. इसके बाद 18 जून को फाइनल उत्तर तालिकाओं के साथ ही जेईई एडवांस्ड 2023 का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details