बिहार

bihar

Patna Pan Mahasammelan : 'पान को जानो, पहचानो और मानो'.. अखिल भारतीय पान महासंघ का सम्मेलन, नीतीश-तेजस्वी भी होंगे शामिल

By

Published : Jun 4, 2023, 8:33 AM IST

Etv Bharat

आज अखिल भारतीय पान महासंघ का सम्मेलन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में बिहार समेत अन्य राज्यों से कई लोग जुटेंगे. संघ के सदस्यों का दावा है कि इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव के भी आने की प्रबल संभावना है.

पटना:'अखिल भारतीय पान महासंघ' के द्वारा पान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर शहर को बैनर और पोस्टर्स से पाट दिया गया है. 'पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो' नाम इसे आयोजित किया गया है. महासम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश, तेजस्वी यादव के अलावा देश के अन्य इलाकों से पान महासंघ के हजारों लोगों के जुटने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-Purnea Patta Mela: पूर्णिया में पान खाकर लड़कियां चुनती है पति, हर साल अप्रैल में लगता पत्ता मेला

पटना में अखिल भारतीय पान महासंघ का सम्मेलन : 'पान महासम्मेलन' का उद्देश्य पान समाज अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करना है. अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने इस बारे में बताया कि''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल होंगे.''

''पटना के बापू सभागार मे आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य पान समाज को एकजुट करना और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है.''- आई पी गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय पान महासंघ

पटना में 'पान की सियासत' : राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने कहा कि बिहार के 38 में से 35 जिलों में 80 लाख आबादी वाले पान समाज के लोग अलग-अलग जिलों में अलग-अलग टाइटल के हैं. इसके बावजूद इस समाज के लोगों को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिल पाई है. स्थिति यह है कि यह समाज आज भी अपनी पहचान की लड़ाई लड़ रहा है.

नीतीश-तेजस्वी व अखिलेश भी होंगे शामिल : आज होने वाले महासम्मेलन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर में आने वाले लोगों के स्वागत के लिए तोरण द्वार लगाए गए हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस सम्मेलन में बिहार के सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details