उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती में चल रहा था धर्मांतरण का खेल; प्रार्थना सभा में धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता था, आयोजक पर FIR - CONVERSION IN SHRAVASTI

एसपी ने गठित की जांच कमेटी, भगवानपुर गांव के एक झोपड़ी में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होते थे लोग

श्रावस्ती में प्रार्थना सभा.
श्रावस्ती में प्रार्थना सभा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : March 3, 2025 at 8:58 PM IST

श्रावस्ती :जिले में धर्मांतरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है. रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में लालच देकर सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. इस खेल का खुलासा होने पर इकौना पुलिस ने सोमवार को लोनपुरवा भगवानपुर बनकट के रहने वाले हरी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पुलिस द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के मामले में गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है . इस मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि एएसपी के नेतृत्व में जांच के लिए टीम गठित की गई है. गांव के लोगों ने बताया कि इकौना के भगवानपुर बनकट गांव में सूने स्थान पर झोपड़ी में लोगों को ईसाई पूजा पद्धति से जोड़कर मूल धर्म से उनका मन भटकाने का क्रम हर रविवार को चलता था. यहां पड़ोसी जिले बलरामपुर, बहराइच व गोंडा के सीमावर्ती गांवों के लोग भी एकत्र होते हैं.

आयोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज. (Video Credit; ETV Bharat)


रविवार को होती थी यीशु की प्रार्थनाःगांव के लोगों के अनुसार में झोपड़ी में हर रविवार को प्रभु यीशु की प्रार्थना होती थी. इसमें गैर ईसाई समुदाय के लोग झोले में पवित्र बाइबिल ग्रंथ लेकर पहुंचते. सुबह से शुरू हुआ प्रार्थना का क्रम दोपहर और ज्यादा संख्या होने पर शाम तक भी चलता था. प्रार्थना में आए लोगों ने बताया कि उन्हें शारीरिक या मानसिक समस्या थी. जबसे प्रभु यीशु की प्रार्थना से जुड़े हैं, समस्या से मुक्त हो गए हैं. लोगों ने बताया कि बाइबिल ग्रंथ आनलाइन मंगाया है और जब मौका मिलता है उसका घर पर अध्ययन करते हैं.

आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर लोगों की जुटती भीड़ःप्रार्थना में अधिकांश संख्या उन लोगों की होती है. जिनका आर्थिक और सामाजिक स्तर कमजोर होता है. प्रभु यीशु की शरण में आकर समस्या दूर हो जाने का सब्जबाग दिखाकर लोगों को प्रार्थना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाता है.वर्षों पहले इकौना नगर फिर दीनामगढ़ गांव में यह हो रहा था.

इसे भी पढ़ें-हिंदू युवक को बंधक बनाकर किया धर्म परिवर्तन, बहन से कराया निकाह, मौलाना सहित चार पर मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details