ETV Bharat / state

वार्ड पार्षद ने छठ छठ पूजा को लेकर सूप और दउरा का किया वितरण, व्रतियों के बीच साड़ियां भी बांटी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 5:42 PM IST

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व को लेकर जगह-जगह पूजन-सामग्री वितरण का काम भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के वार्ड नंबर 23 में भी वार्ड पार्षद के द्वारा सूप और दउरा का वितरण किया गया.
Etv Bharat
छठ पर्व को लेकर वार्ड पार्षद ने बांटा सूप और दउरा

छठ व्रतियों के बीच सूप और दउरा का वितरण

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरूआत हो चुकी है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है और पूजा के लिए कलसूप, नारियल, गागल आदि का इस्तेमाल होता है. छठी मैया की कृपा पाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को छठ करते हैं या फिर उनके छठ में अपना योगदान देते हैं.

वार्ड पार्षद ने पूजन सामग्रियों का किया वितरण: इसी कड़ी में नहाए खाए के मौके पर शुक्रवार को पटना के वार्ड नंबर 23 में हनुमान मंदिर के पास वार्ड पार्षद कुमारी सारिका ने छठ व्रतियों के बीच 500 सूप और दउरा का वितरण किया. इसमें एक साड़ी, एक नारियल, एक गागल, अगरबत्ती, माचिस और अन्य पूजन सामग्री शामिल थी.

"500 पूजन सामग्री भरा हुआ सूप वितरित किया जा रहा है. बीते 5 वर्षों से छठ पूजा के मौके पर पूजन सामग्री वितरित कर रही हूं. इस बार छठ पूजा में अपने वार्ड क्षेत्र में जगह-जगह टैंकर पहुंचवा कर गंगाजल उपलब्ध करा रही हूं, जिसे जरूरत पड़ रही है आकर गंगाजल ले जा रहा है."- कुमारी सारिका, वार्ड पार्षद

वार्ड पार्षद ने छठ घाटों पर किए प्रबंध: इसके अलावा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बनाए गए अस्थाई तालाब के पास भी छठ पूजा के पहले अर्घ्य के दिन वार्ड पार्षद की ओर से प्रबंध रहेगा. वहीं छठ व्रतियों को पूजन सामग्री दी जाएगी. इस दौरान कुमारी सारिका ने छठ महापर्व को लेकर अपने वार्ड क्षेत्र के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके उन्नति और सफल जीवन की कामना की.

"बीते 5 वर्षों से यहां पर पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम करते आ रहे हैं. हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि छठ व्रतियों को पूजन सामग्री के माध्यम से मदद कर पा रहे हैं और इसके लिए छठी मैया की कृपा हमपर है."- अखिलेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता

पढ़ें: नहाय खाय को लेकर गंगा घाटों पर छठव्रतियों की भीड़, स्नान के बाद की गई भगवान भास्कर की पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.