ETV Bharat / technology

कार में इस बटन का क्या काम होता है, क्या आपको पता है इस्तेमाल का सही तरीका? - Work of Recirculation Button

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 3:49 PM IST

कार में एसी का इस्तेमाल तो आपने किया ही होगा, लेकिन इसका सही इस्तेमाल क्या आपको आता है. कार का एसी एक ऐसा फीचर है, जो आपको बाहर वातावरण से अलग कार केबिन में ठंडक प्रदान करता है. यहां यह रीसर्क्युलेशन का बटन होता है, लेकिन क्या आपको बता हैं कि इसका काम क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे और क्यों किया जाता है.

recirculation button in car
कार में रीसर्क्युलेशन बटन (Getty Images)

हैदराबाद: कार चलाना आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कार चलाने के अलावा उसके बारे में जानकारी रखना, वह बहुत महत्वपूर्ण है. बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें कार चलानी तो आती है, लेकिन कार के फंक्शन और इसके मेनटेनेंस के बारे कोई जानकारी नहीं होती है. कार में दिए गए फीचर्स कब और कैसे इस्तेमाल करने हैं, इसके बारे में भी लोगों को जानकारी नहीं होती है. उन्हीं फीचर्स में से एक है AC का रीसर्क्युलेशन बटन.

recirculation button in car
कार में रीसर्क्युलेशन बटन (Getty Images)

क्या आपने कभी अपनी कार में एसी कंट्रोल पैनल पर इस रीसर्कुलेट बटन पर गौर किया है. रीसर्क्युलेशन बटन लंबे समय से कारों में मिलने वाला एक कॉमन फीचर है, लेकिन यह क्यों दिया जाता है, इसके बारे में लोगों को पता नहीं होता. हम आपको बता दें कि यह फीचर ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के कम्फर्ट और आपकी कार की हेल्थ के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी फीचर होता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका काम क्या होता है और कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

रीसर्क्युलेशन बटन का क्या है काम
रीसर्क्युलेशन बटन असल में आपकी कार के एयर कंडीशनिंग सिस्टम की एक सेटिंग होती है. यह आपकी कार के अंदर हवा को बार-बार ठंडा करने के लिए एसी सिस्टम को निर्देश देता है. इस फीचर के इस्तेमाल से कार का केबिन लंबे समय तक ठंडा बना रहता है. जैसे ही आप इस बटन को दबाते हैं, तो आपकी कार का एयर कंडीशनर केबिन में आने वाली बाहरी हवा की मात्रा को सीमित कर देता है या पूरी तरह बंद कर देता है.

recirculation button in car
कार में रीसर्क्युलेशन बटन (Getty Images)

बटन को दबाने के बाद कार का एसी केबिन की हवा को ही खींचता है और उसे ठंडा करके दोबारा केबिन में भेज देता है. यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है. अगर कार के केबिन में पहले बाहरी हवा आ रही थी, तो यह फीचर केबिन के तापमान को तेजी से मन-मुताबिक रखने में मदद करता है. यह फीचर ऐसे समय में भी मदद करता है, जब बाहर भारी प्रदूषण होता है.

recirculation button in car
कार में रीसर्क्युलेशन बटन (Getty Images)

कब करें रीसर्क्युलेशन बटन का इस्तेमाल
अगर आप एक नए चालक हैं, तो आपको रीसर्क्युलेट बटन का इस्तेमाल समझना बहुत जरूरी है. अगर आप अपनी कार के केबिन को जल्दी से ठंडा करना चाहते हैं, तो केवल बाहरी हवा खींचने के लिए अपने AC सिस्टम का इस्तेमाल करें. यह रीसर्क्यूलेटेड हवा की तुलना में केबिन ज्यादा तेजी से ठंडा होता है. रीसर्क्युलेशन बटन कार केबिन में आने वाले बाहरी प्रदूषकों की मात्रा को कम करता है. यह हाई-वे पर तेज गति से कार चलाते समय काम आता है.

recirculation button in car
कार में रीसर्क्युलेशन बटन (Getty Images)

कैसे करें रीसर्क्युलेशन बटन का इस्तेमाल
रीसर्क्युलेशन बटन का इस्तेमाल बहुत ही आसान है. बस बटन दबाएं और कार के AC को अपना काम करने दें! यदि आपकी कार में रीसर्क्युलेट बटन नहीं है और एसी सिस्टम है, तो अपने पैरों की ओर लगे पंखे सहित सभी पंखे बंद कर दें. यह भी रीसर्क्युलेशन सिस्टम का काम करता है. हालांकि यह वास्तविक रीसर्क्युलेट बटन के इस्तेमाल जितना प्रभावी नहीं है. इसके अलावा, किसी भी अन्य वेंटिलेशन सेटिंग्स को बंद कर दें, जो हवा के प्रवाह को आपके विंडशील्ड या डैशबोर्ड वेंट की ओर ले जाता हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.