ETV Bharat / technology

Summer Tips : ऐसा Cooler खरीद डाला तो गर्मी जिंगालाला...खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान - Air Cooler Buying Guide

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 8:04 PM IST

Air Cooler Buying Guide: भीषण गर्मी में राहत के लिए आप भी कूलर खरीदने मार्केट जाने की तैयारी कर रहे हैं तो थोड़ा रुकिए और खरीदने से पहले इन बातों पर गौर फरमाइए, यहां जानिए सबकुछ.

How to Buy best Air Cooler
प्रतीकात्मक तस्वीर (GettyImages)

हैदराबाद: देश भर में गर्मी का प्रकोप जारी है. चिलचिलाती धूप, उमस और तपन ने जन जीवन को बेहाल कर रखा है. ऐसे में एसी, कूलर ही राहत के साथी बने हुए हैं. किफायती कीमत में शानदार फीचर्स से लैस कूलर खरीदना गर्मी के खिलाफ एक अच्छा एक्शन हो सकता है. तो आप भी कूलर खरीदने के लिए मार्केट जा रहे हैं तो थोड़ा समय निकालकर फटाफट काम की बात को ध्यान से पढ़ डालिए और जानिए कि घर के लिए बेस्ट कूलर खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

ऐसे चुनें बेस्ट Air Cooler-

1. बिजली की खपत (Power Consumption)
2. वेरिएबल स्पीड और एयर मोड (Variable speeds and air mode)
3. Castors (कैस्टर्स)
4. Cooling पैड की मोटाई (Cooling pad thickness)
5. वाटर टैंक कैपेसिटी (Water Tank Capacity)
6. फैन टाइप्स (Fan types)
7. गार्डन होज कनेक्टर (Garden hose connector)
8. रिमोट कंट्रोल (Remote Control)

1. बिजली की खपत
एयर कूलर खरीदते समय सबसे पहले ध्यान देना चाहिए कि वह बिजली की खपत कितनी लेगा. ऐसे में कूलर कई एनर्जी वेरिएंट में आते हैं तो कुशल एयर कूलर खरीदने से न केवल एनयारमेंट बल्कि यह भी ध्यान देना चाहिए कि आपके जेब पर खर्च का लोड ना हो.

2. वेरियबल स्पीड और एयर मोड
एयर कूलर स्पीड को कंट्रोल करने के ऑप्शन के साथ आते हैं तो वे ऑटोमेटिक रूप से अधिक शानदार ऑप्शन बन जाते हैं. वेरियबल स्पीड आपकी आवश्यकताओं के अनुसार अंदर फैन की स्पीड को कंट्रोल करने में आपकी सहायता करते हैं. कुछ इनोवेटिव कूलर अन्य अलग-अलग एयर मोड में भी आते हैं.

3. कैस्टर्स
एयर कूलर खरीदते समय कैस्टर पर जरूर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह कूलर की एज पर को निर्धारित करते हैं. ऐसे में साधारण प्लास्टिक कैस्टर या मेटल कैस्टर में से आप कौन सा लेने जा रहे हैं. इस बात पर ध्यान देना जरूरी है. आम तौर पर मेटल कैस्टर ज्यादा मजबूत होते हैं. ऐसे में मोटे रबर और मजबूत मेटल से बने हेवी-ड्यूटी कैस्टर खरीदना बेस्ट है.

4. Cooling पैड की मोटाई
एयर कूलर की ठंडा करने की क्षमता उसके कूलिंग पैड से सीधे प्रभावित होती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कूलिंग पैड जितना मोटा होगा, कूलिंग उतनी ही प्रभावी होगी. एयर कूलर के कूलिंग पैड आमतौर पर एस्पेन या सेलूलोज से और एस्पेन पैड लकड़ी की छीलन के साथ-साथ सिंथेटिक फाइबर से बने होते हैं.

5. पानी के टंकी की कैपेसिटी
एयर कूलर आपके कमरे को ठंडा माहौल प्रदान करने के लिए कूलिंग विधि को यूज करते हैं. इस विधि में पानी को वाष्प में परिवर्तित किया जाता है, जो एयर कूलर के पंखे द्वारा उड़ाई गयी हवा का तापमान कम कर देता है. ऐसे में यदि आप बड़े पानी के टैंक रखते हैं तो बार-बार स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

6. फैन टाइप्स
एयर कूलर लेते समय उसके फैन पर जरूर से ध्यान देना चाहिए. एक्सेल पंखा कम महंगा होता है और कम एनर्जी की खपत करता है, लेकिन यह सेंट्रिफुगल पंखे की तुलना में अधिक शोर करता है.

7. रिमोट कंट्रोल
ऐसे एयर कूलर को खरीदें, जो कि रिमोट के साथ आता है. ऐसे में एयर कूलर खरीदने से पहले रिमोट वाले कूलर को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: धांसू फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन और कीमत 10 हजार से भी कम, बेस्ट हैं ये टॉप सस्ते Smartphones
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.