ETV Bharat / state

बेगूसराय में मतदान केंद्र पर वोटर की मौत, वोट डालने के बाद बेहोश होकर गिर पड़े - Voter died in Begusarai

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 3:55 PM IST

VOTING IN BEGUSARAI: बेगूसराय में लोकतंत्र के पर्व पर मतदान करने पहुंचे एक वोटर ने मतदान केंद्र पर ही दम तोड़ दिया. अचानक घटे इस घटनाक्रम के बाद मतदान केन्द्र पर हड़कंप मच गया. बाद में मतदाता को चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये घटना बेगूसराय के तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी- 2 बूथ संख्या 136 की है.

बेगूसराय में वोट देने के बाद वोटर की मौत
बेगूसराय में वोट देने के बाद वोटर की मौत (ETV Bharat)

बेगूसराय: बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के चौथे फेज का मतदान हो रहा है. बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मुंगेर और उजियारपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इस बीच बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां वोटिंग करने के बाद मतदाता रविंद्र यादव की मौत हो गई. पूरा मामला तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी- 2 बूथ संख्या 136 की है.

गर्मी की वजह से बिगड़ी तबीयत: बरौनी के वार्ड नंबर 10 के रहने रविंद्र यादव वोट डालने के लिए तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बरौनी-2 बूथ संख्या 136 पर आए थे. मतदान के दौरान कतार में वोट देने के लिए खड़े रविंद्र यादव पूरी तरह से स्वस्थ लग रहे थे. वोट देने के बाद वह अचानक नीचे गिर गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में उन्हें पहले चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

"अधिक गर्मी की वजह से मतदाता रविंद्र यादव बेहोश हो गये थे. मतदान केंद्र पर किसी प्रकार के कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके वजह से उनकी मौत हो गई. अगर वहां पर सुविधा रहती तो उनकी जान बच सकती थी."- मृतक पुत्र

वोट देने के बाद हो गये बेहोश: जैसे-जैसे धूप तेज होती जा रही है, वैसे-वैसे मतदान बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद मतदाता मतदान करने में उत्साह दिखा रहे हैं. सुबह 9 बजे तक जहां बेगूसराय जिले में ओसत 8.85 फीसदी वोटिंग हुआ है. सुबह 11 बजे तक मतदान बढ़कर 20.93 वोटिंग प्रतिशत पर पहुंच गया. परिजनों ने बताया कि मतदान देने के बाद अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. मतदान केंद्र पर कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उनकी मौत हो गई.

सुबह सात बजे के लगी लंबी कतार: बेगूसराय में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और लोग सुबह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्र की ओर पहुंच चुके हैंं ऐसे में अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. लोगों ने बताया कि वह आज सवेरे सवेरे ही मतदान के लिए पहुंच गए हैं ताकि वह मतदान समय पर कर पाए. जिले में आज कुल 22 लाख के करीब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मीरा देवी ने बताया कि मतदान को लेकर पूर्व में काफी उत्साह है. वहीं मतदाता कृपा शंकर ने भी बताया कि वह मतदान के लिए आए हैं ताकि अपना मतदान का समय कर सके और लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने मत का प्रयोग कर सकें.

ये भी पढ़ें

लोकतंत्र के पर्व में कैंसर रोग नहीं बन पाया बाधक, जिंदगी के आखिरी सांस में किया मतदान - voting in darbhanga

'..वरना गोली मार देंगे', मुंगेर के वोटर्स का आरोप- 'पार्टी विशेष' के कार्यकर्ताओं ने पक्ष में वोट नहीं देने पर दी धमकी - STONE PELTING IN LAKHISARAI

बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने डाला वोट, एक वोट की बताई कीमत - Giriraj singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.