ETV Bharat / state

आज बिहार दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, अशोक यादव और देवेश चंद्र ठाकुर के लिए मांगेंगे वोट - Amit Shah Rally

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 9:23 AM IST

Amit Shah Rally In Madhubani: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पांचवें चरण के चुनाव को लेकर रैली को संबोधित करेंगे. मधुबनी और सीतामढ़ी में उनकी जनसभा होगी.

Amit Shah Rally
अमित शाह (ETV Bharat)

पटना: भारतीय जनता पार्टी के 'चाणक्य' और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में कमान संभाल ली है. वह लगातार अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी के तहत आज वह एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे.

Amit Shah Rally
बिहार में अमित शाह की रैली (ETV Bharat)

मधुबनी और सीतामढ़ी में जनसभा: गृह मंत्री पहले सीतामढ़ी जाएंगे. सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर उम्मीदवार हैं. उनके लिए गृह मंत्री वोट मांगेंगे. वहीं मधुबनी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक यादव के लिए भी अमित शाह चुनाव प्रचार करेंगे.

बिहार में अमित शाह की रैली: गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को ही पटना आने वाले थे. रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था लेकिन पटना आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया और अब वह दिल्ली से सीधे चुनाव प्रचार में जाएंगे. जिन दो लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए गृहमंत्री जाएंगे, वहां पांचवें चरण के तहत 20 मई को वोट डाले जाएंगे.

Amit Shah Rally
अमित शाह की जनसभा (ETV Bharat)

19 सीटों पर मतदान संपन्न: लोकसभा चुनाव के तहत 4 चरणों में अब तक बिहार की 19 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं. पहले फेज में 4, दूसरे फेज में 5, तीसरे फेज में 5 और चौथे चरण में भी 5 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. अब 21 सीटों पर मतदान होना बाकी है.

ये भी पढ़ें:

अमित शाह ने बेगूसराय में समझाया पीएम मोदी को 400 पार सीट से जिताने का मतलब, कांग्रेस और लालू को दी ये चुनौती - Amit Shah Begusarai Rally

'पीएम मोदी की जीत निश्चित' झंझारपुर रैली में बोले अमित शाह, कहा- क्या आप 'राहुल बाबा' के बारे में भी सोच सकते हैं?' - Amit Shah rally

बिहार की हॉट पॉलिटिक्स में सत्तू की एंट्री, तेजस्वी ने अमित शाह को दी सत्तू पीने की नसीहत, दिखने लगा साइड इफेक्ट - Sattu Politics in Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.