ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली भाग गए,अगली बार वहां से भी भाग जाएंगे - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 7:51 PM IST

Updated : May 3, 2024, 10:30 PM IST

गोंडा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली भाग गए और अगली बार वहां से भी भाग जाएंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का किया गया स्वागत.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का किया गया स्वागत. (Etv Bharat)

गोंडा: जिले में शुक्रवार को कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करन भूषण शरण सिंह ने नामांकन किया. इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नामांकन में उनके साथ थे. साथ ही भाजपा के निवर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह, भाजपा के तमाम विधायक, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (ETV BHARAT)

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर नामांकन के आखिरी दौर में भाजपा ने बृजभूषण के बेटे को प्रत्याशी बनाया है.

वहीं, इस दौरान केशव मौर्य ने कहा कि पूरे देश में मोदी के नाम की सुनामी चल रही है, अबकी बार 400 का आंकड़ा पार होगा. 2014 में लहर, 2019 में आंधी और 2024 में सुनामी चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा. पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा आ रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण किया और मोदी सरकार ने 370 हटाकर वह कार्य किया है, जो विपक्षी असंभव बता रहे थे. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर की समस्या कांग्रेस की देन है. 370 भी कांग्रेस की देन थी, जिसकी वजह से हजारों सैनिक बलिदान हुए हैं.

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला का भव्य मंदिर बनाकर मोदी जी ने सनातन को स्थापित किया है. सरकार समान नागरिक संहिता जरूर लागू करेगी. उप-मुख्यमंत्री ने मंच से कैसरगंज से भाजपा उम्मीदवार करण भूषण को जिताने की अपील की.

उप मुख्यमंत्री ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर टिप्पणी की और कहा की सपा समाप्त वादी पार्टी, बसपा बिलकुल समाप्त वादी पार्टी और कांग्रेस मुक्त भारत होगा. राहुल अमेठी छोड़कर रायबरेली भाग गए और अगली बार वहां से भी भाग जाएंगे. कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान परस्त है और भाजपा भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शेगी नहीं.

ये भी पढ़ें: झांसी पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, बोले- 2019 में मोदी की आंधी थी, 2024 में सुनामी है - Keshav Prasad Maurya Reached Jhansi

ये भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस का केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार, कहा- दूसरों पर सवाल खड़ा करने से पहले अपना घर देखें - Keshav Prasad Maurya

Last Updated : May 3, 2024, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.