ETV Bharat / state

बिहार की कशिश कायनात ने जामिया एंट्रेंस एग्जाम में देश भर में किया टॉप, बनना चाहती हैं IAS अफसर - JMI Entrance Exam

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 10:45 AM IST

Updated : May 18, 2024, 6:31 PM IST

JMI Entrance Exam: बिहार की बेटी ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है. बेगूसराय की कशिश कायनात ने जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एंट्रेंस एग्जाम में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. अब कशिश का सपना आईएएस ऑफिसर बनकर समाज की सेवा करना है.

जामिया के प्रवेश परीक्षा में कशिश कायनात बनी ऑल इंडिया टॉपर
जामिया के प्रवेश परीक्षा में कशिश कायनात बनी ऑल इंडिया टॉपर (ETV Bharat)

कशिश बनी ऑल इंडिया टॉपर (ETV Bharat)

बेगूसराय: जिले के एक बेहद ही साधारण परिवार में जन्म लेने वाली बेटी कशिश कायनात ने बिहार और जिले का नाम रौशन किया है. आंगनवाड़ी सेविका की पुत्री कशिश कायनात ने जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एंट्रेंस एग्जाम में जनरल कोटा में देश भर में प्रथम स्थान लाकर बिहार और बेगूसराय का नाम रौशन किया है.

कशिश बनी ऑल इंडिया टॉपर: इसके साथ ही कशिश कायनात बिहार की पहली ऐसी छात्रा बन गईं हैं जिसने इस एंट्रेंस एग्जाम में टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. कशिश कायनात की इस कामयाबी से परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

18 हजार 500 छात्रों को कशिश ने पछाड़ा: कशिश कायनात ने यह सफलता सेल्फ स्टडी के माध्यम से पहली कोशिश में ही हासिल की है. यह कामयाबी दूसरे छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है. कशिश कायनात को यह कामयाबी देश भर से शामिल 18 हजार 500 छात्र छात्राओं के बीच मिली है.

IAS बनना चाहती है कशिश: कशिश आगे जाकर आईएएस ऑफिसर बनकर समाज के लोगों की सेवा करना चाहती हैं. इसके पहले भी सीबीएसई की आयोजित परीक्षा में 94.6 फीसदी अंक लाकर अपना लोहा मनवा चुकी हैं. बता दें कि देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मशहूर जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली ने इंटर एडमिशन परीक्षा के लिए 27 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी.

मां है आंगनबाड़ी सेविका: ये परीक्षा देशभर के 34 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में बेगूसराय की बेटी कशिश कायनात ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. कशिश कायनात बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के नवाब चौक पोखरिया मुहल्ला निवासी आंगनबाड़ी सेविका सीमा खुर्शीद और एक उर्दू अखबार में पत्रकार की इकलौती बेटी हैं.

जामिया के प्रवेश परीक्षा में कशिश कायनात बनी ऑल इंडिया टॉपर
जामिया के प्रवेश परीक्षा में कशिश कायनात बनी ऑल इंडिया टॉपर (ETV Bharat)

टफ था कॉम्पिटिशन: कशिश ने बताया कि विश्वविद्यालय के इंटर साइंस में प्रवेश के लिए देशभर से 18 हजार 700 बच्चों ने आवेदन प्राप्त हुआ था. जिसमें कुल 18 हजार 500 छात्र और छात्राओं ने इस एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा लिया था. जिसमे इंटर साइंस में मात्र 150 सीटें थीं. इसमें 75 सीटें विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए आरक्षित हैं.

जनरल कोटा से कशिश ने दिया था एग्जाम: वहीं केवल 75 सीटों पर ही बाहरी उम्मीदवारों के प्रवेश तय था. इन 75 में से सामान्य वर्ग के लिए केवल 19 सीटें हैं और बाकी सीटें एससी-एसटी, ओबीसी आदि के लिए हैं. इन 19 सीटों पर 5000 से ज्यादा सामान्य वर्ग के उम्मीदवार थे. इन सभी में कशिश को आल इंडिया में पहली रैंक हासिल हुई है.

"इस एग्जाम के लिए मैंने घर पर ही रहकर कड़ी मेहनत की थी. मेरा लक्ष्य आगे जाकर आईएएस बनना है ताकि समाज के बेहतरी के लिए काम कर सकूं. इस काम के लिए मेरे माता-पिता मेरे प्रेरणास्त्रोत हैं, जिनकी बदौलत ही यह कामयाबी हासिल कर पायी हूं."- कशिश कायनात, छात्रा

परिवार में खुशी का माहौल: वहीं इस संबंध में पिता महफूज राशिद ने बताया कि यह उनके लिए काफी खुशी का पल है, जिसका वर्णन वह नहीं कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मुस्लिम परिवार में पहले लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता था पर आज मुस्लिम परिवार में भी शिक्षा का अलख जगा है.

"मुस्लिम परिवार की बच्चियां भी अब पढ़ाई में आगे आ रही हैं. कशिश ने ऑल इंडिया लेवल में जनरल कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो हमारे लिए खुशी का पल है. कशिश ने अपनी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है. यह पहली बार है जब जामिया के एंट्रेंस एग्जाम में बिहार की लड़की ने पहला स्थान हासिल किया है."- महफुजूर रशीद, कशिश कायनात के पिता

बधाई देने वालों का लगा तांता: वहीं इस संबंध में मां सीमा खुर्शीद ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि "कशिश की इस कामयाबी का श्रेय खुद कशिश को जाता है. हमें यह उम्मीद नहीं थी कि कशिश ऑल इंडिया लेवल पर टॉप करेगी. कशिश की इस कामयाबी पर पूरा परिवार काफी खुश है. कशिश जो भी बनना चाहे वो उसका अपना फैसला होगा. पूरा परिवार उसके साथ है. कशिश पर कोई दबाव नहीं है."

इसे भी पढ़ें- UPSC में बिहार के युवाओं का जलवा कायम, किसको मिला कौन सा रैंक देखें पूरी लिस्ट - UPSC BIHAR TOPPER LIST

Last Updated : May 18, 2024, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.