ETV Bharat / state

"हमने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया जिसके बैंक अकाउंट में सिर्फ 20 हजार रुपये हैं, ये उपचुनाव बेईमान vs ईमानदारी के बीच है" - Himachal News Live update

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 12:45 PM IST

Updated : May 10, 2024, 5:36 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

17:36 May 10

सीपीएस मामले में 20, 21 मई को अगली सुनवाई

CPS मामले में हिमाचल हाई कोर्ट में अब अगली सुनवाई 20 और 21 मई को होगी. अदालत ने प्रतिवादी पक्ष की मांग पर स्टेट को 20 और 21 मई दो दिनों में दलीलें पूरी करने का समय दिया है. दलीलें पेश होने के बाद मामले में अगली सुनवाई 27 मई को होगी. 27 मई को वादी पक्ष के अधिवक्ता मनिंदर सिंह मामले पर रिवर्टल आर्ग्यूमेंट रखेंगे.

15:02 May 10

6 सीटों पर उपचुनाव बेईमानी और ईमानदारी के बीच एक जंगः सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा की 6 सीटों पर भी उपचुनाव होना है. हिमाचल में उपचुनाव को लेकर भी वार-पलटवार का दौर चल रहा है. खूब बयानबाजी हो रही है इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा है कि ये उपचुनाव बेईमान और ईमानदारी के बीच है और कांग्रेस ने ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेताओं को टिकट दिया है. उनका निशाना कांग्रेस के उन 6 पूर्व विधायकों पर था, जिनकी वजह से ये उपचुनाव हो रहे हैं. जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद कांग्रेस का हाथ छोड़ा और अब बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

"ईमानदार और स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को टिकट दिया है. हमने लाहौल स्पीति को एक ऐसी महिला को टिकट दिया है जिसके बैंक अकाउंट में सिर्फ 20 हजार रुपये हैं. धर्मशाला से एक आम परिवार से निकले व्यक्ति को टिकट दिया है. जो गरीब का दर्द समझता है. हमने उपचुनाव में 6 स्वच्छ छवि के लोगों को टिकट दिया है, एक भी दागदार को टिकट नहीं दिया है. क्योंकि ये उपचुनाव दागदार, बेईमान और ईमानदारी के बीच चुनाव होने जा रहा है."- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें: "4 जून को फ्लॉप होगी 'कंगना मंडी के अंगना' फिल्म, जयराम की पहले भी बुरी तरह पिट चुकी है दो मूवी"

14:37 May 10

राजीव भारद्वाज ने भरा नामांकन

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का दौर चल रहा है. शुक्रवार को कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव भारद्वाज ने अपना नामांकन भर दिया है. इस दौरान उनके साथ हिमाचल के पूर्व विधानसभा स्पीकर विपिन परमार भी मौजूद थे. गौरतलब है कि कांगड़ा से मौजूदा समय में बीजेपी के किशन कपूर सांसद हैं. इस बार पार्टी ने राजीव भारद्वाज को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ताल ठोक रहे हैं. आनंद शर्मा ने गुरुवार को अपना नामांकन भरा था.

ये भी पढ़ें: इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं आनंद शर्मा, पूर्व मंत्री पर नहीं है एक रुपए का भी कर्ज

ये भी पढ़ें: रोचक तथ्य: 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक विक्रमादित्य सिंह के एक बैंक खाते में 123 रुपये, रामपुर के बैंक में 828 रुपये

13:37 May 10

28 मई को होगी सुनवाई

निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे से जुड़ा मामला अब न्यायमूर्ति संदीप शर्मा सुनेंगे. चीफ जस्टिस की खंडपीठ में दोनों न्यायाधीशों का मत फैसले को लेकर अलग-अलग था. जिसके बाद खंडपीठ ने ये मामला तीसरे जज को भेज दिया था. अब मामले की सुनवाई 28 मई को होगी.

गौरतलब है कि निर्दलीय विधायकों आशीष शर्मा, केएल ठाकुर और होशियार सिंह ने 22 मार्च को स्पीकर को इस्तीफा देने के बाद 23 मार्च को बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. लेकिन स्पीकर ने अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. इसके लिए ये तीनों निर्दलीय विधायक विधानसभा परिसर में धरना दे चुके हैं. जब बात नहीं बनी तो इन तीनों विधायकों ने हाइकोर्ट का रुख किया था. जिसके बाद चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की थी. जहां निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ स्पीकर कुलदीप पठानिया के वकील ने भी अपनी दलीलें रखीं थी.

हाईकोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव का मानना था कि चूंकि विधानसभा अध्यक्ष ऊंचे संवैधानिक पद पर हैं, लिहाजा निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार करना उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में है। हाईकोर्ट इस मामले में स्पीकार को कोई निर्देश नहीं दे सकता। वहीं, न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ का मत था कि अदालत इस मामले में स्पीकर को निर्देश दे सकता है कि वो एक तय समय में इस्तीफा स्वीकार करें. दोनों जजों के अलग-अलग मत होने के कारण मामले को तीसरे जज के पास भेजा गया है.

12:23 May 10

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर ली चुटकी

विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कंगना पर ली चुटकी
विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कंगना पर ली चुटकी

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. जो हर बीतते दिन के साथ तेज होता जा रहा है. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये फिर से कंगना रनौत पर निशाना साधा है. इस बार विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत की ड्रेस को लेकर चुटकी लेते हुए लिखा है कि "अलग-अलग इलाकों में जाकर फैंसी ड्रेस कम्पटीशन करके लोगों के दिल नहीं जीते जाते. उसके लिए इलाके का इतिहास, भूगोल और धरातल की स्थिति पता होनी चाहिए. हमारा मंडी संसदीय क्षेत्र का विकास का विजन बिल्कुल साफ है. आने वाले समय में यह क्षेत्र देश का नंबर 1 होगा"

दरअसल कंगना रनौत भी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं और वो इन दिनों ज्यादातर हिमाचल के पारंपरिक परिधानों में नजर आती हैं. जिसे लेकर विक्रमादित्य सिंह ने उनपर चुटकी ली है. विक्रमादित्य सिंह इससे पहले भी कंगना पर यह कहकर सवाल उठा चुके हैं कि उनके पास कोई विजन नहीं है.

ये भी पढ़ें: "मेरे निजी जीवन पर बोलकर मुझे मर्यादाएं लांघने पर मजबूर न करें" कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का प्रहार

ये भी पढ़ें: रोचक तथ्य: 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक विक्रमादित्य सिंह के एक बैंक खाते में 123 रुपये, रामपुर के बैंक में 828 रुपये

ये भी पढ़ें: 4 जून को फ्लॉप होगी 'कंगना मंडी के अंगना' फिल्म, जयराम की पहले भी बुरी तरह पिट चुकी है दो मूवी

Last Updated : May 10, 2024, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.