ETV Bharat / state

सीपीएस मामले में सरकारी पक्ष के वकील ने अंगूर खट्टे हैं कहावत से की मामले की तुलना, 20 मई को अगली सुनवाई - Himachal Pradesh Live update

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 1:59 PM IST

Updated : May 11, 2024, 2:51 PM IST

हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट
हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट

14:44 May 11

सीपीएस मामले में 20 मई तक टली सुनवाई

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सीपीएस की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को बहस पूरी न होने के कारण सुनवाई 20 मई के लिए टल गई. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि 20 और 21 मई को सरकार का पक्ष सुना जायेगा. साथ ही कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो 22 मई को भी सरकार की बहस को सुना जायेगा. सरकार की ओर से बहस पूरी होने के बाद 27 मई से रोजाना आधार पर याचिकार्ताओं को अंतिम रूप से सुना जायेगा. हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर व न्यायमूर्ति बीसी नेगी की खंडपीठ के समक्ष 8 मई को दोपहर बाद से इन मामलों पर पुनः सुनवाई शुरू हुई थी.

सरकार की ओर से कानूनी पहलुओं पर बहस करने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि यह मामला केवल "अंगूर खट्टे हैं" वाला है. याचिकाकर्ताओं की पार्टी की सरकार के समय भी सीपीएस नियुक्त हुए थे और अब जब जनता ने इनको सरकार बनाने से वंचित किया तो इस सरकार की नियुक्तियों को चुनौती देने लगे. बहस पूरी न होने के कारण सुनवाई टल गई. इससे पहले भी लगातार तीन दिन बहस के दौरान प्रार्थियो की ओर से अपना पक्ष न्यायायल के समक्ष रखा गया था और सीपीएस की नियुक्तियों को रद्द करने की गुहार लगाई गई.

प्रार्थियों की ओर से कहा गया था कि प्रदेश में सीपीएस की नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के विपरीत है इसलिए इनके द्वारा किया गया कार्य भी अवैध है. इतना ही नहीं इनके द्वारा गैरकानूनी तरीके से लिया गया वेतन भी वापिस लिया जाना चाहिए. प्रार्थियों की ओर से सीपीएस की नियुक्तियों पर रोक लगाने की गुहार लगाते हुए कहा गया था कि इन्हें एक पल के लिए भी पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. इस मामले पर अब राज्य सरकार की ओर बहस जारी है। सरकार का कहना है कि कानून के तहत सीपीएस की नियुक्तियां की गई है और सरकार इस बाबत कानून बनाने की संवैधानिक शक्तियां रखती है.

14:36 May 11

भाजपा में शामिल हुए 6 कांग्रेस विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापिस ली, विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को दी थी चुनौती

विधानसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिए गए पूर्व में कांग्रेस के छह MLA की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका वापिस ले ली गयी है. ये सभी विधायक अब भाजपा में शामिल होकर उपचुनाव लड़ रहे हैं. शुक्रवार को अयोग्य करार दिए गए विधायकों की तरफ से उनके अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस लेने का आग्रह किया. जस्टिस संजीव खन्ना व जस्टिस दीपांकार दत्ता की खंडपीठ ने सुनवाई के बाद याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी. मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि अदालत को मालूम था कि चुनाव की वजह से यह होना ही है.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के छह विधायकों ने राज्य सभा चुनाव में 27 फरवरी को क्रास वोटिंग की, साथ ही विधायक बजट परित होने के मौके पर भी सदन में उपस्थित नहीं थे. लिहाजा कांग्रेस की तरफ से कुछ विधायकों ने व्हिप की अवहेलना की शिकायत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के समक्ष विधायकों सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, देवेंद्र कुमार भुट्टो, रवि ठाकुर तथा चैतन्य शर्मा को अयोग्य करार देने को लेकर याचिका दायर की. याचिका की सुनवाई के पश्चात विधान सभा अध्यक्ष ने बीते 29 फरवरी को इन विधायकों को अयोग्य करार दिया. अयोग्य करार दिए गए विधायकों ने विधान सभा अध्यक्ष के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

राज्य में लोक सभा चुनाव के साथ साथ अयोग्य करार दिए गए विधायकों के हलकों में भी उप चुनाव हो रहे हैं. एक जून को चुनाव होना है. इससे पहले ये सभी विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं और भाजपा ने इन्हें विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार भी बनाया है. विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने विधान सभा अध्यक्ष के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. लिहाजा अब इन विधायकों ने नामांकन दाखिल करना भी शुरू कर दिया है. लिहाजा अयोग्य करार दिए गए विधायकों ने याचिका को वापस ले लिया है.

12:38 May 11

Himachal Live Update

अनुराग ठाकुर ने कन्या पूजन किया और माता-पिता का आशीर्वाद लिया
अनुराग ठाकुर ने कन्या पूजन किया और माता-पिता का आशीर्वाद लिया

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शक्ति प्रदर्शन किया है. एक रोड शो के जरिये अनुराग ठाकुर ने प्रचार किया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, राजेंद्र राणा समेत कई नेताओं ने शिरकत की. गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से लगातार चार बार संसद पहुंच चुके हैं. इस बार भी बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है और वो पांचवी बार जीत का दावा कर रहे हैं.

अनुराग ठाकुर ने शनिवार सुबह समीरपुर में कन्या पूजन किया और फिर अपने माता-पिता के आशीर्वाद के साथ विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की. रोड शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन के बाद अनुराग ठाकुर ने जनसभा को भी संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे और केंद्र में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.

Last Updated : May 11, 2024, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.