ETV Bharat / state

हरियाणा में अभी बारिश से राहत नहीं, 25 अप्रैल के बाद ही मौसम में हो सकता है बदलाव, बढ़ेगी गर्मी - Haryana Weather Update

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 22, 2024, 10:29 AM IST

Haryana Weather Update: हरियाणा में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. 25 अप्रैल तक बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान तेज गति से हवा चलने की भी संभावना है.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update

चंडीगढ़: हरियाणा में 'हीट वेव' कुछ दिनों तक नहीं चलेगी लेकिन बारिश होने के पूरे आसार है. पिछले दिनों भी कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे थे. सोनीपत में भी कल रात बारिश हुई. दक्षिण और दक्षिण पूर्व के रोहतक, सोनीपत, पानीपत इसके अलावा पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, चरखी दादरी और भिवानी में बारिश की ज्यादा संभावना है.

बारिश की संभावना: 25 अप्रैल तक बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है. हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. साथ ही तेज गति से हवा भी चल सकती है. कल देर रात सोनीपत में बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 26 अप्रैल के बाद ही मौसम में बदलाव दिखने को मिलेगा. राज्य में तीन-चार दिन से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इस दौरान चार जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई और बड़े-बड़े ओले भी गिरे. मार्च के महीने में भी बारिश हुई थी और ओले गिरे थे. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर फिर से अलर्ट जारी कर रखा है.

बारिश से फसल को नुकसान: बारिश के अलर्ट को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गयी है. बारिश से खेत में तैयार फसल को नुकसान हो सकता है. खास कर गेहूं और सरसों की फसल को ज्यादा नुकसान हो सकता है. इसके अलावा बड़ी मात्रा में गेहूं की फसल मंडी में पहुंच चुकी है लेकिन उसका उठान नहीं हो पाया है. धीमे गति से उठान के कारण फसल के भींगने का खतरा बना हुआ है क्योंकि तैयार फसल खुले में ही पड़ी हुई है.

महीने के अंत में हीट वेव: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 26 अप्रैल के बाद गर्मी बढ़ेगी. दिन का पारा चालीस डिग्री के पार जा सकता है. महीने के अंत में हीट वेव चल सकती है. उस दौरान लोगों को और सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: गेहूं उठान की धीमी प्रक्रिया से किसानों और आढ़तियों में रोष, सरकार से की ये खास अपील

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी, 50 KM प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.