ETV Bharat / state

खतरनाक शौक: गाड़ी चलाने की ऐसी लगी लत कि बच्चे बन गए चोर - Gwalior Minors Caught in Theft

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 10:01 PM IST

ग्वालियर शहर से स्कूटर चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शहर के लोगों के होश उड़े दिये हैं. कौन सोच सकता है कि अच्छे खासे घरों से ताल्लुक रखने वाले बच्चे गाड़ी चलाने का शौक पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता अपना सकते हैं. पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन बच्चों को अभिरक्षा में लिया है.

Gwalior Minors Caught in Theft
बाल अपचारियों के कब्जे से चोरी की 2 स्कूटर बरामद (ETV Bharat)

घूमने के शौक ने नाबालिग बच्चों को बनाया चोर (ETV Bharat)

ग्वालियर। शहर की उपनगर मुरार पुलिस ने ऐसे बाल अपराधियों को पकड़ा है जो अपने शौक को पूरा करने के लिए बाजार से स्कूटरों को पलक झपकते ही उड़ा देते थे. पुलिस ने इन बाल अपचारियों के कब्जे से दो चोरी की एक्टिवा स्कूटर बरामद की है, जिनकी कीमत सवा लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. वहीं पुलिस को शक है कि पूछताछ में कुछ और चोरियों का खुलासा हो सकता है.

स्कूटर के शौक में बच्चे बने चोर

दरअसल, अपने शौक पूरा करने के लिए तीन नाबालिग दोस्त अच्छे खासे घरों से ताल्लुक रखने के बावजूद चोर बन गए. उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. चेकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने तीनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. नाबालिग चोरों ने चोरी की वारदातों को कबूल किया है. दरअसल, शहर के अच्छे परिवार से आने वाले तीन नाबालिग बच्चों ने स्कूटर के शौक के लिए गलत रास्ते पर कदम रख दिया.

चेकिंग के दौरान पकड़ाए बच्चे

बच्चे स्कूटरों को चोरी करने के बाद उनका रंग बदलकर व नंबर प्लेट हटाकर शहर में स्कूटर लेकर खुलेआम घूमते थे. शहर के मुरार इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीनों नाबालिग बच्चों को स्कूटर पर सवार होकर जाते देखा तो उनको रुकने का इशारा किया. बच्चे पुलिस को देख घबरा गए. पुलिस ने उन्हें रोककर कागजात और अन्य जानकारी मांगी तो बच्चे कुछ भी नहीं दिखा पाए.

ये भी पढ़ें...

सिंगरौली पुलिस की गिरफ्त में आए 7 'मास्टर चोर', कब्जे से 12 लाख की 12 बाइकें बरामद

शहडोल में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, झोलाछाप डॉक्टर दवाइयां नहीं बेच रहे थे चोरी की बाइक

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस को बच्चों पर शक हुआ तो उन्होंने बच्चों से कड़ाई से पूछताछ की. बच्चों ने डरकर पुलिस को पूरी हकीकत बताई. उन्होंने बताया कि उनको स्कूटर का शौक था. जिसको पूरा करने के लिए उन्होंने दो गाड़ियां चोरी की थी और तीसरे दोस्त के लिए भी गाड़ी चोरी करने जा रहे थे. उससे पहले पकड़ लिए गए. फिलहाल पुलिस ने तीनों बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अन्य मामलों के भी खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.