ETV Bharat / state

नोएडा में सामान्य प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया फूल मंडी में बूथों की स्क्रूटनी - Scrutiny of booths done in noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 27, 2024, 8:29 PM IST

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के बाद फूल मंडी में शनिवार को सामान्य प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत को लेकर बूथों की जांच की गई.

निर्वाचन अधिकारी ने किया फूल मंडी में बूथों की स्क्रूटनी
निर्वाचन अधिकारी ने किया फूल मंडी में बूथों की स्क्रूटनी

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के उपरांत फूल मंडी में शनिवार को सामान्य प्रेक्षक सिमरनदीप सिंह व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मतदान प्रतिशत को लेकर बूथों की स्क्रूटनी की गई. बूथों की जांच राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया.

सर्वप्रथम सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी से सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया गया. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद सामान्य प्रेक्षक द्वारा कम एवं ज्यादा वोटिंग परसेंटेज वाले बूथों की जानकारी प्राप्त की गई.

मतदान प्रतिशत को लेकर बूथों की गई स्क्रूटनी: सहायक रिटर्निग ऑफिसर, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के बारे में तकनीकी बिंदुओं के बारे में सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया गया. सामान्य प्रेक्षक द्वारा विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद एवं खुर्जा के निर्वाचन से संबंधित अभिलेखों तथा पीठासीन अधिकारियों के डायरी और वोटर रजिस्टर का अवलोकन किया गया. जांच के उपरांत सामान्य प्रेक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से कराया गया है.

यह लोग रहे मौजूद: स्क्रूटनी के दौरान अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जेवर अभय सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी दादरी विवेकानंद मिश्र, सहायक रिटर्निंग अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव, अनुज नेहरा, संबंधित जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट, एआरओ, संबंधित अधिकारी सिकंदराबाद, खुर्जा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.