ETV Bharat / state

कांकेर शहर में पहली बार घुसा हाथी, दहशत में लोग - Elephant

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 9:26 AM IST

Updated : May 1, 2024, 10:22 AM IST

ELEPHANT IN KANKER CITY
कांकेर में हाथी

Elephant Entered Kanker City कांकेर में दल से बिछड़ा हाथी शहर में घुस गया. जिससे दहशत का माहौल है.

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में हाथी ने दहशत मचा दी है. दल से बिछड़ा एक हाथी शहर में घुस आया है. जिससे लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है.

कांकेर शहर में पहली बार घुसा हाथी: शहर में पहली बार जंगली हाथी के घुसने से कांकेर में दहशत का माहौल बन गया है. शहर के गोविंदपुर, ठेलकाबोड में जंगली हाथी घुस आया. दल से भटका हाथी काफी दिनों से चारामा क्षेत्र के जंगलों में घूम रहा था. मंगलवार देर रात हाथी दल से भटक गया और कांकेर शहर में घुस गया. कांकेर शहर को पार करते हुए डुमालि, गोतपुर गांव की ओर हाथी आगे बढ़ रहा है. हाथी को देखने की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है.

हाथी पर वन विभाग की नजर: वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर नजर रखी हुई हैं. रेंजर रहमान खान ने बताया कि हाथी किस दल से बिछड़ा है ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है. इसका पता लगाया जा रहा है.

पहली बार कांकेर शहर और नजदीक के क्षेत्रों में हाथी घुसा है. ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है.- रहमान खान, रेंजर

कांकेर शहर में भालू, हाथियों और तेंदुए की दहशत आए दिन बनी रहती है. हाथी गांवों में घुसकर उत्पात मचाते हैं. खेतों में लगी खड़ी फसल को नष्ट करने से ग्रामीणों का काफी नुकसान होता है. इधर गांव वाले भी अपने जान माल की रक्षा करने खेतों में करंट लगाते हैं जिससे जंगली जानवरों का काफी नुकसान होता है.

कोरबा में हाथियों की दस्तक से दहशत, चोटिया और केंदई रेंज में हाथियों के तीन दल मौजूद - elephant Terror in Korba
छत्तीसगढ़ में हाथी ने ली 80 साल के बुजुर्ग की जान, महुआ बीनने जंगल जाना पड़ा भारी - elephant attack
26 हाथियों का दल पहुंचा गुरुघासीदास नेशनल पार्क, सोनहत रेंज में मौजूदगी, अब तक किसी तरह का नुकसान नहीं - Elephant Terror in koriya
Last Updated :May 1, 2024, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.