ETV Bharat / state

बेगूसराय के स्कूल में 'बम धमाके' पर बोली पुलिस- 'शरारती तत्वों ने फोड़े पटाखे' - Begusarai Bomb Blast

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 1:39 PM IST

Updated : May 16, 2024, 5:27 PM IST

Bomb blast in Begusarai school: बेगूसराय में बम धमाका हुआ है. स्कूल कैंपस से बाहर बम फेंका गया है. इस धमाके में स्कूल का शीशा क्षतिग्रत हो गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि सभी बच्चे और शिक्षक सुरक्षित हैं. इस मामले में पुलिस का बयान भी आया है. पढ़ें पूरी खबर-

Bomb Blast In Begusarai
बेगूसराय में स्कूल पर फेंका बम (ETV Bharat)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक निजी स्कूल पर किसी ने बम फेंका है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इस धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है. बताया जाता है कि असामाजिक तत्वों ने स्कूल पर बम फेंका और फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने जांच कर बताया कि ये शरारती तत्वों की करतूत है. बम नहीं बल्कि पटाखा था. पटाखे की आवाज से स्कूल की खिड़की का शीशा फूटा.

''पूछताछ में पता चला है कि कोई बम नहीं था पटाखा छोड़ा गया. यह पटाखा पास आउट बच्चों के द्वारा फोड़ा गया प्रतीत होता है. इस घटना में कोई हानि नहीं हुई है. आस पास के लोगों से भी पूछताछ की गईं है. उन्होंने बताया की सकरी गली होने के कारण शरारती बच्चों के द्वारा खुशी मानने की नीयत पटाखा फोड़ा गया है. खिड़की के नीचे सुतली बम के टुकड़े देखे जा सकते हैं.''- राजीव रंजन, पुलिस पदाधिकारी

स्कूल कैंपस के बाहर फेंका बम: बताया जाता है कि जब स्कूल पर बम फेंका गया और बम फटा तो उस दौरान वहां मजदूर काम कर रहे थे. धमाका होने की आवाज सुनकर सभी लोग काम छोड़कर भाग खड़े हुए. मौके पर भगदड़ मच गई, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि, जिस वक्त यह हमला हुआ उस दौरान स्कूल में काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे.

किसी शरारती तत्वों की करतूत: स्थानीय लोगों की मानें तो प्राइवेट स्कूल के पड़ोस में एक घर का निर्माण कराया जा रहा है. इस बीच दोपहर में कुछ असामाजिक तत्व मौके पर पहुंचे और स्कूल पर बम फेंका. बम प्राइवेट स्कूल के खिड़की पर लगा और जोर का धमाका हुआ. धमाके से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. इसके बाद जब तक आसपास से लोग इकट्ठा होते तब तक सभी फरार हो गए.

''लग रहा था कि बम लोगों को डराने के लिए फेंका गया था. यह सुतली बम था, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हम लोग डर गए, लोग इधर उधर भागने लगे, घटना के बाद से लोगों में दहशत है.'' - स्थानीय

क्या बोला स्कूल प्रबंधन?: स्कूल प्रबंधन ने कैंपस के अंदर धमाके से इनकार किया है. शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि बाहर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. उधर से ही आवाज आई थी. उस धमाके से मेरे स्कूल का शीशा टूटा है. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.

"हमारे स्कूल कैंपस के अंदर बम धमाका नहीं हुआ है. कैंपस के बाहर ऐसी घटना हुई है. हां उसके असर से जरूर स्कूल का शीशा टूटा है. हमारे स्कूल के सभी छात्र-शिक्षक और स्टाफ सुरक्षित है."- मृत्युंजय कुमार सिंह, शिक्षक

ये भी पढ़ें: बिहार के बेगूसराय में धमाका, खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान फटा बम, 6 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी

Last Updated : May 16, 2024, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.