ETV Bharat / sports

KKR vs SRH Qualifier-1 : विजेता टीम को मिलेगा सीधे फाइनल का टिकट, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 6:31 AM IST

Updated : May 21, 2024, 3:29 PM IST

KKR vs SRH Qualifier-1 Preview : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आज पहले क्वालिफायर में फाइनल का टिकट कटाने के लिए एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी. आईपीएल 2024 की इन शीर्ष-2 टीमों का पूरा सीजन धमाकेदार रहा है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक कांटे का हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा. पढे़ं पूरी खबर.

pat cummins and shreyas iyer
पैट कमिंस और श्रेयस अय्यर (IANS Photo)

अहमदाबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की बीच आज आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफायर खेला जाना है. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी उसे सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा. वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालिफाइर-2 में मुकाबला करना होगा. इसलिए दोनों टीम इस मैच को जीतकर सीधा फाइनल में पहुंचना चाहेंगी. इस मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट.

हाई स्कोरिंग मैच होने की गारंटी
पहले क्वालीफायर में शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना ‘रन मशीन’ सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. दोनों ही टीमों ने इस सीजन में कई बार बड़े स्कोर बने हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बनाया है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने रनों का अंबार लगाया है. ऐसे में यह तो साफ है कि यहां दर्शकों को एक हाई-स्कोरिंग रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. फाइनल का टिकट कटाने के लिए दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी.

केकेआर की ताकत और कमजोरी
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही इस सीजन में बेहतरीन रही है. जिसके कारण केकेआर ने अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीते हैं. हालांकि, इस बड़े मैच में केकेआर को विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट (435 रन) की कमी खलेगी जो टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड टीम से जुड़ने के लिए वतन वापस लौट गए हैं. साल्ट और सुनील नारायण (461) की सलामी जोड़ी ने केकेआर को टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत दिलाने का काम बखूबी निभाया था. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर (287 रन) की हालिया फॉर्म भी थोड़ा चिंता का विषय है, जो इस सीजन में अपना प्रभाव डालने में नाकामयाब रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत और कमजोरी
सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी कमजोरी स्पिन गेंदबाजी हैं. मयंक मारकंडे एकमात्र स्पिनर हैं जो इस सीजन में विकेट निकालने में नाकामयाब रहे हैं. वहीं, भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाली तेज गेंदबाजी यूनिट ने अपना काम बखूभी निभाया है. तेज गेंदबाज टी नटराजन को कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उदानकट का भरपूर साथ मिला है. वहीं, इस टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी है. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने इस सीजन तहलका मचाया हुआ है. इस जोड़ी ने पावरप्ले में दो बार 100 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, जिसमें 125 रन का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी शामिल है. इस टीम ने मौजूदा सीजन में आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक स्कोर (287 रन) भी बनाया है.

KKR vs SRH हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें केकेआर का दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 26 मैच खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, 9 बार हैदराबाद ने मैच पर अपना कब्जा जमाया है. पिछले 5 मैचों में भी केकेआर ने 3 बार अपना परचम लहराया है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को 4 रन से हराया था. रिकॉर्ड्स चाहे केकेआर के पक्ष में हों. लेकिन, इस बड़े मुकाबले में जीत उसी टीम की होगी जो दबाव को अच्छे से झेल पायेगी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. यहां की पिच काली मिट्टी और लाल मिट्टी दोनों मिट्टी से बनी है. लाल मिट्टी वाली पिच स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. वहीं, काली मिट्टी वाली पिच तेज गेंदबाजों को अधिक मदद करती है क्योंकि यह उन्हें उछाल और स्विंग प्रदान करती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांथ, टी नटराजन.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 21, 2024, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.