ETV Bharat / sports

पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज लौटा अपने देश - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 4:20 PM IST

पंजाब किंग्स की टीम के साउथ अफ्रीकाई गेंदबाज बीमारी के चलते अपने देश वापस लौट गए हैं. अब उनके जाने से टीम को बाकी बचे हुए 2 मैचों से पहले बड़ा झटका लगा है. पढ़िए पूरी खबर...

Punjab Kings
पंजाब किंग्स (ians photos)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के अंत से पहले पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2024 को बीच में छोड़कर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा वतन लौट गए हैं. अब पंजाब का ये तेज गेंदबाज बाकी मैचों से पूरी तरह बाहर हो गया है. वो पिछले कुछ समय से टीम के लिए मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आ रहे थे. अब वो अपने घर वापस लौट गए हैं. उनके वतन वापस लौटने से यह तय हो गया है कि वो पंजाब के लिए आईपीएल 2024 के बाकी दोनों मैचों से पूरी तरह बाहर हो गए हैं.

कगिसो रबाड़ा हुए आईपीएल 2024 के बाकी मैचों से बाहर
पंजाब किंग्स को अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 मई को गुवाहाटी में और दूसरा मैच हैदराबाद में 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है. इन दोनों मैचों में रबाडा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनके टीम से बाहर होने की वजह इंफेक्शन बताई जा रही है, जिसके इलाज के लिए वो अपने देश वापल लौट गए हैं. दरअसल रबाडा को लोअर लिंब में इंफेक्शन परेशानी थी, जिसके चलते वो कुछ मैचों से बाहर भी रहे लेकिन अब वो अपने घर लौट चुके हैं.

कगिसो रबाड़ा का धमाकेदार प्रदर्शन
इस सीजन रबाडा पंजाब के लिए उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने इस आईपीएल कुल 11 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 9 से कम की इकनोमी के साथ रन देते हुए 11 विकेट हासिल किए हैं. कगीसो रबाडा आगमी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए साउथ अफ्रीका के लिए अमह गेंदबाज साबित होने वाले हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 फॉर्मेट में 56 मैचों में 8.61 की इकनोमी के साथ कुल 58 विकेट हासिल किए हैं. वो टीम के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप में गेंद के साथ धमाल मचा सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : आईपीएल टीमों के लिए बुरी खबर, ईसीबी ने अपने खिलाड़ी बुलाए वापस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.