ETV Bharat / sports

ग्लेन मैक्‍सवेल ने बीच में ही छोड़ा RCB का साथ, आईपीएल 2024 से लिया ब्रेक - Glenn Maxwell

author img

By IANS

Published : Apr 16, 2024, 1:43 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी का साथ बीच में ही छोड़ दिया है. अब वो आईपीएल 2024 से ब्रेक ले चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर...

ग्लेन मैक्सवेल
Glenn Maxwell

बेंगलुरु: आईपीएल 2024 में सोमवार को एसआरएच के खिलाफ आरसीबी को हार झेलनी पड़ी. इस मैच के दौरान क्रिकेट फैंस को एक बड़ा सवाल परेशान कर रहा था कि आखिर ग्‍लेन मैक्‍सवेल को प्लेइंग 11 से क्यों ड्रॉप किया गया. आरसीबी के स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल मौजूदा सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जब ग्‍लेन मैक्‍सवेल का नाम एसआरएच के खिलाफ प्लेइंग-11 में नहीं था, तो सबको लगा शायद उन्हें ड्रॉप किया गया है, या फिर वो चोटिल हैं. हालांकि बाद में पता चला कि मामला ही कुछ और है.

ग्लेन मैक्‍सवेल ने मानसिक और शारीरिक थकान के चलते आईपीएल 2024 से ब्रेक लेने का फैसला किया है. मैक्‍सवेल ने हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद खुलासा किया कि उन्होंने खुद को प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने का कप्तान से आग्रह किया था.

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने कहा, 'मेरे लिए निजी रूप से यह आसान फैसला था. पिछले मैच के बाद मैं कोच और कप्तान फाफ डू प्‍लेसी के पास गया और कहा कि मुझे महसूस हो रहा है कि किसी और को आजमाएं. मैं ऐसी परिस्थितियों में पहले भी रहा हूं जहां लगातार खेलते हुए ख़ुद को और बुरी परिस्थिति में पाया है. मेरे हिसाब से यह उचित समय है कि मैं ब्रेक लूं. साथ ही ख़ुद को मानसिक तथा शारीरिक रूप से आराम दूं. आगे चलकर टूर्नामेंट के दौरान यदि मेरी ज़रूरत पड़ती है तो शायद मैं अच्छे से टीम में योगदान दे पाऊंगा'.

मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म के साथ प्रवेश किया था. उन्होंने टूर्नामेंट से पहले दो टी-20 शतक लगाए थे, एक भारत के खिलाफ गुवाहाटी में और दूसरा वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में जड़ा था. यह प्रदर्शन वनडे विश्व कप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के तुरंत बाद आया, जहां उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक बनाया.

आईपीएल में आरसीबी के लिए उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है. सोमवार को हुए मैच से पहले मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए 6 पारियों में केवल 5.33 की औसत से मात्र 32 रन बनाए थे. आशंका थी कि वह अंगूठे की चोट के कारण बाहर बैठ सकते हैं, लेकिन जो हुआ वह इसके विपरीत था.

ये खबर भी पढ़ें: भूल जाएंगे चौके-छक्कों की गिनती! RCB Vs SRH मैच में जमकर गरजा बल्ला, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.