नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में आईपीएल 2024 का 64वां मैच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. सीएसके के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके डीसी के कप्तान ऋषभ पंत आज अपने आखिरी होम गेम में एलएसजी के खिलाफ खेलेंगे. हालांकि, उन्हें लखनऊ के स्टार स्पिनर क्रुणाल पांड्या से बचकर रहना होगा. जिनके खिलाफ पंत के आंकड़े काफी शर्मनाक हैं.
क्रुणाल के सामने नहीं चलता पंत का बल्ला
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को तेज बल्लेबाजी और लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाना जाता है. दुनिया भर के स्पिनर्स इनके सामने पानी मांगते हुए नजर आते हैं. स्पिनरों का सामना करते हुए पंत इतने लंबे छक्के लगाते हैं कि मैदान भी छोटे पड़ जाते हैं. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांड्या के सामने पंत बेबस नजर आते हैं और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं.
पंत vs क्रुणाल हेड टू हेड
आईपीएल में ऋषभ पंत ने क्रुणाल पांड्या की 38 गेंदों का सामना करते हुए 23.33 के खराब औसत से कुल 70 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 बॉल डॉट खेली हैं और 7 चौके व 4 छक्के जड़े हैं. पांड्या उन्हें 3 बार आउट करने में कामयाब रहे हैं. आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेले जाने वाले मुकाबले में इन दोनों के बीच एक और दिलचस्प जंग होने की उम्मीद है.
आईपीएल 2024 में पंत का प्रदर्शन
भीषण सड़क हादसे में लगी गंभीर चोटों से उबरकर आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी करने वाले बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का इस सीजन में बल्ला खूब गरजा है. 12 मैचों में खेलते हुए उन्होंने अब तक 41.30 के औसत और 156.44 के स्ट्राइक रेट से कुल 413 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार 50+ स्कोर बनाया है. विकेटकीपिंग में भी उन्होंने कमाल किया है और 11 कैच के साथ 3 स्टंप आउट किए हैं.