ETV Bharat / sports

GT vs RCB: बेंगलुरु की गुजरात पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत, विल जैक्स ने जड़ा तूफानी शतक - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 28, 2024, 2:50 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 7:29 PM IST

GT vs RCB IPL 2024
GT vs RCB IPL 2024

18:51 April 28

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया, विल जैक्स रहे मैच के हीरो

इस मैच में आरसीबी ने विल जैक्स के तूफानी शतक के चलते जीटी को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में गुजरात टाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए. आरसीबी ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर 24 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

आरसीबी के लिए इस मैच में विल जैक्स ने 41 गेंदों में 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. ये आईपीएल करियर के इतिहास के सबसे तेज पांचवां शतक है. जैक्स के अलावा विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 70 रनों की पारी खेली. फाफ डु प्लेसिस (24) का विकेट शाई किशोर ने हासिल किया.

गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा ने 5 और शुभमन गिल ने 16 रन बनाए. गुजरात के लिए साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने अर्धशतक लगाए. शाहरुख ने 30 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ 58 रन बनाकर आउट हुए. साईं सुदर्शन ने 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों के साथ 84 रनों की पारी खेली, जबकि डेविड मिलर ने 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छ्क्के के साथ 26 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल, स्वप्निल सिंह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

18:47 April 28

GT vs RCB Live Updates: आरसीबी ने 16वें ओवर में जीता मैच, जैक्स ने पूरा किया शतक

गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान आरसीबी की पारी का 16वां ओर डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया. इसके बाद विल जैक्स ने लगातार 2 छक्के मारे और फिर एक चौका लगाया. इसके बाद उन्होंने लगातार 2 और छक्के लगाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया. राशिद खान के इस ओवर में कुल 29 रन आए. इस मैच में जब जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी जब विल जैक्स को अपने शतक के लिए 6 रनों की जरूरत थी, ऐसे में उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपने शतक पूरा किया.

18:42 April 28

GT vs RCB Live Updates: आरसीबी ने 15 ओवर तक बनाए 177 रन

आरसीबी ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं. 15वें ओवर में विल जैक्स ने मोहित शर्मा को 2 छक्के और 2 चौके लगाए. इस समय आरसीबी के लिए विराट कोहली 69 और विल जैक्स 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब आरसीबी को जीत के लिए 30 गेंदों 24 रनों की जरूरत हैं.

18:41 April 28

GT vs RCB Live Updates: विल जैक्स ने जड़ा अर्धशतक

आरसीबी के लिए विल जैक्स ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

18:18 April 28

GT vs RCB Live Updates: विराट ने जड़ा 54वां आईपीएल अर्धशतक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 32 गेंद का सामना करते हुए आईपीएल का अपना 54वां अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो अब तक 5 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.

18:00 April 28

GT vs RCB Live Updates: आरसीबी के नाम रहा पावर प्ले

गुजरात से मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलुरु की टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. आरसीबी को फाफ डु प्लेसिस (24) के रूप में पहला झटका लगाय. उन्हें साईं किशोर ने पवेलियन भेजा. आरसीबी के लिए इस समय विराट कोहली 25 और विल जैक्स 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस पारव प्ले में भले ही आरसीबी ने 1 विकेट खोया है लेकिन उन्होंने जीटी से तेज गति के साथ रन बनाए है.

17:51 April 28

GT vs RCB Live Updates: फाफ डु प्लेसिस हुए आउट

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 12 गेंदों में 14 रनों के निजी स्कोर पर चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर साई किशोर की गेंद पर विजयकुमार वैश्य के हाथों कैच आउट हुए. इस समय आरसीबी की स्कोर 4 ओवर में 41 रन पर 1 विकेट है.

17:31 April 28

GT vs RCB Live Updates: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू

आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत करने के लिए आए. जीटी की ओर से पहला ओवर अजमतुल्लाह उमरजई ने डाला. इस ओवर में केवल 5 रन आए.

17:18 April 28

GT vs RCB Live Updates: गुजरात टाइंट्स ने बनाए 200 रन, सुदर्शन ने खेली अर्धशतकीय पारी

इस मैच में टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. इस मैच में गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा ने 5 और शुभमन गिल ने 16 रन बनाए. गुजरात के लिए साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने अर्धशतक लगाए. शाहरुख ने 30 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ 58 रन बनाकर आउट हुए. साईं सुदर्शन ने 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों के साथ 84 रनों की पारी खेली, जबकि डेविड मिलर ने 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छ्क्के के साथ 26 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल, स्वप्निल सिंह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

17:10 April 28

GT vs RCB Live Updates: गुजरात टाइटंस ने 20वें ओवर में बनाए 20 रन

गुजरात के लिए डेविड मिलर और साईं सुदर्शन ने मिलकर यश दयाल के 20वें ओवर में कुल 16 रन बनाए. इस ओवर की अंतिम गेद पर मिलर ने छक्का लगाया. इसके साथ ही आरसीबी के खिलाफ गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बना लिए हैं.

17:04 April 28

GT vs RCB Live Updates: साईं सुदर्शन ने लगाए लगातार चौके

गुजरात की पारी के 18वें ओवर में साईं सुदर्शन कैमरून ग्रीन को लगातार 3 चौके लगाए. इस ओवर में जीटी ने कुल 15 रन बनाए.

16:49 April 28

GT vs RCB Live Updates: जीटी ने 15 ओवर में बनाए 138 रन

गुजरात टाइटंस की टीम ने शाहरुख खान और साईं सुदर्शन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. यहां से जीटी की टीम के 5 ओवर बाकी हैं. ऐसे में डेविड मिलर और साईं सुदर्शन अगली 30 बॉल खेतते हैं तो टीम 180 से 190 तक का बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है.

16:48 April 28

GT vs RCB Live Updates: साईं सुदर्शन ने लगाया अर्धशतक

साईं सुदर्शन ने 34 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

16:43 April 28

GT vs RCB Live Updates: शाहरुख खान हुए आउट

मोहम्मद सिराज ने 30 गेंदों में 58 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे शाहरुख खान को शानदार यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया. गुजरात का तीसरा विकेट पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर आया है.

16:37 April 28

GT vs RCB Live Updates: शाहरुख खान ने लगाया अर्धशतक

गुजरात टाइटंस की ओर से शाहरुख खान ने तूफानी अर्धशतक लगाया. शाहरुख ने 24 बॉल में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रन पूरे किए.

16:11 April 28

GT vs RCB Live Updates: गुजरात ने 10 ओवर में बनाए 82 रन

गुजरात टाइटंस की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. जीटी के लिए रिद्धिमान साहा 5 और शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए. इस समय साई सुदर्शन 32 और शाहरुख खान 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट हासिल किया है.

16:05 April 28

GT vs RCB Live Updates: शुभमन गिल लौटे पवेलियन

ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार वापसी करते हुए जीटी की पारी के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल को 16 रनों के निजी स्कोर पर लॉग ऑन पर कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया.

15:49 April 28

GT vs RCB Live Updates: आरसीबी के नाम रहा पावर प्ले

गुजरात टाइटंस की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना चुकी है. जीटी को पहला झटका रिद्धिमान साहा (5) के रूप में लगा. उन्हें पहले ही ओवर की छठवीं गेंद पर स्वप्निल सिंह ने कर्ण शर्मा के हाथों आउट कराया. इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन बड़े शॉ खेलने में नाकाम रहे और पावर प्ले में सिर्फ 40 रन ही बना पाए. इस समय शुभमन गिल 16 गेंदों में 14 रनों पर और साईं सुदर्शन 16 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये पावर प्ले पूरी तरह से आरसीबी के नाम रहा, जीटी ने एक विकेट भी हासिल किया और ज्यादा रन भी नहीं बनाने दिए.

15:34 April 28

GT vs RCB Live Updates: रिद्धिमान साहा हुआ आउट

जीटी की पारी की छठी गेंद पर ही रिद्धिमान साहा को स्वप्निल सिंह ने करण शर्मा के हाथों 5 रनों के निजी स्कोर पर शॉर्ट थर्डमैन पर आउट कराया.

15:30 April 28

GT vs RCB Live Updates: गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर में लगा झटका

गुजरात टाइटंस के लिए रिद्धिमान साहा और शुबमन गिल ने पारी की शुरुआत की है. आरसीब के लिए पहला ओवर स्वप्निल सिंह ने डाला. उनके इस ओवर में कुल 6 रन आए. इस ओवर में रिद्धिमान साहा पवेलियन लौट गए.

15:05 April 28

GT vs RCB Live Updates: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11

रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

इम्पैक्स प्लेयर्स - संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर.

15:04 April 28

GT vs RCB Live Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

इम्पैक्स प्लेयर्स - अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्य.

14:58 April 28

GT vs RCB Live Updates: आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गुजरात करेगी पहले बल्लेबाजी

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. इस मैच के लिए आरसीबी ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को टीम में जगह दी है. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. इस मैच में गुजरात ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

14:34 April 28

GT vs RCB IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

गुजरात (अहमदाबाद): आईपीएल 2024 का 45वां मैच में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की कप्तान शुभमन गिल और आरसीबी की कप्तानी फाफ डुप्लेसिस करते हुए नजर आएंगे. ये इन दोनों टीमों की इस सीजन की पहली टक्कर हैं. आरसीबी बनाम जीटी ने अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं, इस दौरान गुजरात 2 मैचों में जीत पाई है. तो वहीं आरसीबी को 1 मुकाबले में जीत मिली.

Last Updated :Apr 28, 2024, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.