ETV Bharat / sports

रोहित और धोनी के क्लब में शामिल हुए दिनेश कार्तिक, ये बड़ी उपलब्धि की अपने नाम - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 21, 2024, 4:20 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. कार्तिक आईपीएल का अपना 250वां मैच खेलने के लिए उतरे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज अपना 250वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे हैं. कार्तिक आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 250 मैच खेले हैं. इससे पहले पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपना 250वां आईपीएल मैच खेला था जिसमें उन्होंने 36 रन की पारी खेली थी.

दिनेश कार्तिक का इस बार का आईपीएल सीजन अब तक बेहद शानदार रहा है उन्होंने कईं मैच जिताऊ पारी खेली है. दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में अपने पहले मैच में 26 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेली थी. उसके बाद पंजाब के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कार्तिक ने 10 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए थे. उनकी इस तेज तर्रार पारी की बदौलत आरसीबी यह मुकाबला जीतने में सफल हो पाई थी.

तीसरे मुकाबले में कार्तिक ने केकेआर के खिलाफ 8 गेंदों में 20 रन बनाए थे जिसमें वह रन आउट हो गए थे. हालांकि, लखनऊ के खिलाफ वह खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. मुंबई के खिलाफ कार्तिक ने 28 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली थी जिसके बाद उनका नाम विश्व कप की टी20 टीम के लिए सामने आने लगा. हैदराबाद के खिलाफ कार्तिक ने एक और धमाकेदार पारी खेलकर क्रिकेट जगत में 38 की उम्र में सुर्खियां बटोरी उन्होंने इस मुकाबले में 35 गेंदों में 83 रन बनाए थे.

दिनेश कार्तिक के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 60 टी20 मैच खेले हैं जिसमें जिसमें उन्होंने 48 पारियों में 26 की औसत से 686 रन बनाए हैं. वनडे की बात करें तो उन्होंने 94 मैचों में 30.20 की औसत से 1752 रन बनाए थे टेस्ट में कार्तिक ने 42 पारियों में 1025 रन बनाए हैं. पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में उनके नाम एक शतक है

यह भी पढ़ें : रोहित और धोनी के क्लब में शामिल हुए दिनेश कार्तिक, आईपीएल का 250वां मैच खेल रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.