ETV Bharat / international

पाकिस्तानी अमेरिकी बिजनेसमैन साजिद तरार बोले- उम्मीद है हमें भी मोदी जैसा नेता मिलेगा - Pak American businessman

author img

By PTI

Published : May 15, 2024, 10:21 AM IST

Pakistani American businessman on PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पाकिस्तानी अमेरिकी व्यवसायी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

PM of India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) (ANI)

वाशिंगटन: एक प्रमुख पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में लौटेंगे. बाल्टीमोर स्थित पाकिस्तानी अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने कहा कि पीएम मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा.

पीएम मोदी एक अद्भुत नेता हैं. वह जन्मजात नेता हैं. वह एक ऐसे प्रधान मंत्री हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया और अपनी राजनीतिक पूंजी को जोखिम में डाला. तरार ने न्यूजे एजेंसी से कहा, 'मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मोदी जी पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे. शांतिपूर्ण पाकिस्तान भारत के लिए भी अच्छा है. तरार ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हर जगह लिखा है कि मोदी जी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे.'

तरार 1990 के दशक में अमेरिका चले गए और सत्तारूढ़ पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के साथ अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं. यह एक चमत्कार के अलावा और कुछ नहीं है कि भारत में 97 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. भारत सबसे बड़ा और बड़ा लोकतंत्र है. मैं वहां मोदी जी की लोकप्रियता देख रहा हूं और 2024 में भारत का उदय अद्भुत है. यह बताने योग्य कहानी है. आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीखेंगे.'

एक सवाल के जवाब में तरार ने कहा कि पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) सहित देश के कई हिस्सों में सामाजिक अशांति पैदा हो गई है. पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है. महँगाई बहुत है. पेट्रोल के दाम ऊंचे हैं. आईएमएफ टैक्स बढ़ाना चाहता है. बिजली के दाम बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा, 'हम निर्यात करने में सक्षम नहीं हैं. पीओके में विरोध मुख्य रूप से बिजली बिलों में बढ़ोतरी के कारण है.'

उन्होंने पीओके के लोगों को आर्थिक मदद देने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के फैसले पर सवाल उठाया. पैसा कहां से आएगा? यह आईएमएफ से एक नए सहायता पैकेज पर चर्चा कर रहा है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान वित्तीय संकट से गुजर रहा है.' अफसोस की बात है कि जमीनी स्तर के मुद्दों को सुलझाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. निर्यात कैसे बढ़ाया जाए.

आतंकवाद पर कैसे काबू पाया जाए और कानून व्यवस्था कैसे सुधारी जाए. फिलहाल पाकिस्तान में कश्मीर (पीओके) जैसी अशांति है और राजनीतिक अस्थिरता है. तरार ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हमें कोई ऐसा नेतृत्व मिले जो हमें इन सभी मुद्दों से दूर अगले स्तर पर ले जा सके। उन्होंने कहा, 'भारत अपने युवा जनसांख्यिकीय से लाभान्वित हो रहा है.'

ये भी पढ़ें- अमेरिका से 'साहबजादे' के 'अंकल' भारतीयों का रंग देखकर दे रहे गाली : पीएम मोदी - PM Modi South Indians Africans
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.