ETV Bharat / entertainment

WATCH: एसएस राजामौली ने आगामी प्रोजेक्ट 'बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्लड' का किया एलान, जानिए कब आएगा फिल्म का ट्रेलर - Baahubali Crown of Blood

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 8:48 AM IST

SS Rajamouli
(फोटो- आईएएनएस/ट्विटर)

Baahubali Crown of Blood: आरआरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने आगामी प्रोजेक्ट का एलान किया है. वे 'बाहुबली : क्राउन ऑफ ब्लड' का एनिमेटेड सीरीज लेकर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर क्लिप भी साझा किया है.

हैदराबाद: 'बाहुबली', 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद, फैंस और दर्शक डायरेक्टर एसएस राजामौली की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके इस इंतजार पर ब्रेक लगाते हुए डायरेक्टर ने बीते मंगलवार को अपनी आगामी प्रोजेक्ट 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' एनिमेटेड सीरीज का एलान किया है. फिल्म मेकर महिष्मती की दुनिया में एक और महाकाव्य यात्रा के लिए मंच तैयार कर रहा है. उन्होंने से सोशल मीडिया पर एक क्लिप के जरिए अपने प्रोजेक्ट के टाइटल का खुलासा किया है.

30 अप्रैल को एसएस राजामौली ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आगामी प्रोजेक्ट का खुलासा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'जब महिष्मति के लोग उनका नाम जपते हैं, तो ब्रह्मांड की कोई भी ताकत उन्हें वापस लौटने से नहीं रोक सकती. बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, एक एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर, जल्द ही आएगा.'

वीडियो में टाइटल को धुएं से निकलते हुए दिखाया गया है. बैकग्राउंड में लोगों को 'बाहुबली' के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. फिल्म मेकर ने अभी तक कलाकारों और कहानी के बारे में खुलासा नहीं किया है.

बाहुबली (2015) ने अपना जादू ना केवल देश में बल्कि बल्कि जापान, चीन और कई यूरोपीय देशों के मंच पर भी रिकॉर्ड तोड़े. फिल्म की शानदार सफलता के बाद मेकर फिल्म का अगला सीक्वल 'बाहुबली 2' लेकर आए, जिसने 1810 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और भारतीय बॉक्स ऑफिस के इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी. अब फैंस और दर्शक उसके आगे की कहानी जानने के लिए काफी एक्साइडेट है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.