ETV Bharat / entertainment

'61 घंटों में 9,483 अनरीड मैसेज', रिस्टोर हुआ सोनू सूद का व्हाट्सएप - Sonu Sood WhatsApp

author img

By IANS

Published : Apr 28, 2024, 2:37 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 3:28 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Sonu Sood WhatsApp: सोनू सूद का व्हाट्सएप अकाउंट कई दिनों बाद बहाल हो गया है. कुछ दिन पहले ही एक्टर का मैसेजिंग ऐप ब्लॉक हो गया था. अब एक्टर ने ऐप के रिस्टोर होने की पुष्टि की है.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, जो अपनी आगामी फिल्म 'फतेह' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने आखिरकार अपने मैसेजिंग ऐप के घंटों तक ब्लॉक रहने के बाद अपने व्हाट्सएप रिस्टोर कर लिया है. बीते दिनों से एक्टर का व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो गया था, जिसके बारे में उन्होंने जानकारी भी साझा की थी.

इससे पहले, एक्टर ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लगभग 60 घंटों के लिए ब्लॉक कर दिए जाने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से अपील की थी. रविवार को, सोनू ने एक बार फिर अपने 27.7 मिलियन फॉलोअर्स को अपने अकाउंट की स्थिति के बारे में अपडेट दिया. एक्टर ने साझा किया कि उनके पास 61 घंटों के भीतर 9,000 से अधिक अनरीड मैसेज थे.

एक्टर ने साझा किया कि उनके पास 61 घंटों के भीतर 9,000 से अधिक अनरीड मैसेज थे. उन्होंने लिखा, "आखिरकार मेरा व्हाट्सएप रिस्टोर हो गया. 61 घंटों में केवल 9,483 अनरीड मैसेज. धन्यवाद.'

इससे पहले, एक्टर ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) की ओर रुख किया और लिखा, 'मेरा नंबर व्हाट्सएप पर काम नहीं कर रहा है. मुझे कई बार इस समस्या का सामना करना पड़ा है. मुझे लगता है कि अब आप लोगों के लिए अपनी सेवाओं को अपग्रेड करने का समय आ गया है.'

सोनू सूद जल्द ही 'फतेह' में दिखाई देंगे. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस भी मुख्य भूमिका में हैं और यह सोनू के निर्देशन की पहली फिल्म है. शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज की निर्मित, यह फिल्म साइबर अपराध की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में हॉलीवुड स्टंट एक्सपर्ट ली व्हिटेकर की देखरेख में कुछ एक्शन सीक्वेंस भी होंगे. 'फतेह' इस साल स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Apr 28, 2024, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.