ETV Bharat / entertainment

यहां 10 दिनों के लिए बंद होने जा रहे थिएटर्स, जानें क्या है वजह? - THEATRES

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 4:18 PM IST

Updated : May 15, 2024, 11:00 PM IST

Telangana Theatres: तेलंगाना में सिंगल-स्क्रीन थिएटर 10 से 14 दिनों के लिए बंद हो सकते हैं. सिनेमाघरों के 31 मई को फिर से खुलने की संभावना है. आइए जानते हैं आखिर इसके पीछे क्या कारण है?

Telangana Theatre
तेलंगाना थिएटर (ETV Bharat)

हैदराबाद: तेलंगाना में सिंगल-स्क्रीन थिएटर लगभग दो सप्ताह के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगे. दरअसल संक्रांति 2024 के बाद कोई भी बड़ी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं हुई है. वहीं पिछले कुछ हफ्तों में, तेलंगाना में फिल्म बिजनेस ने थिएटर एसोसिएशन को 17 मई से बंद करने का निर्णय लेने के लिए मजबूर कर दिया है. इसी वजह से कुछ दिनों के लिए सिंगल स्क्रीन थिएटर्स बंद होंगे.

नहीं है कोई बड़ी रिलीज

संक्रांति 2024 के बाद से कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर आईपीएल और हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के कारण तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सिनेमाघरों में भारी भीड़ नहीं देखी गई. तेलंगाना थिएटर एसोसिएशन के अनुसार, राज्य के कई सिंगल-स्क्रीन थिएटर 17 मई से अपने दरवाजे बंद कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगल स्क्रीन थिएटर तेलंगाना में 10 दिन के लिए बंद हो सकते हैं. वहीं ये थिएटर्स 26 मई या 31 मई को फिर से खुल सकते हैं.

फिल्म बिजनेस पर पड़ रहा असर

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई हजार थिएटर हैं और गर्मियों के दौरान हमेशा लोगों भारी संख्या में सिनेमा देखने जाते हैं. हालांकि, 2024 की गर्मी कई थिएटर मालिकों विशेषकर सिंगल-स्क्रीन के लिए अच्छी नहीं रही है. जहां बड़े बजट की फिल्में धमाल मचाने में नाकाम रहीं, वहीं छोटे और मध्यम बजट की फिल्में भी प्रभावहीन साबित हुईं. इसी वजह से फिल्म बिजनेस पर प्रभाव पड़ा है.

विश्वक सेन की 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के लिए सिंगल-स्क्रीन थिएटर 31 मई को फिर से खुलेंगे. इसके अलावा, कई थिएटर और मल्टीप्लेक्स 'कल्कि 2898 एडी', 'पुष्पा: द रूल' 'गेम चेंजर', 'विश्वंभरा' और 'इंडियन 2' जैसी बड़े बजट की फिल्मों से उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 15, 2024, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.