ETV Bharat / business

पीएम मोदी बोले 4 जून को शेयर बाजार झूमेगा, थक जाएंगे प्रोग्रामर - PM Modi on Stock Market

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 11:14 AM IST

PM Modi on Stock Market- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीवी चैनल में चुनाव परिणाम पर दलाल स्ट्रीट में घबराहट को कम करते हुए कहा कि भारतीय शेयर बाजार 4 जून को पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे. मोदी ने कहा कि शेयर मार्केट इस बार ऐसा रिकॉर्ड बनाएगा कि प्रोग्रामर भी थक जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

PM Modi on Stock Market
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) (ANI Photo)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर मार्केट को लेकर बड़ी बात कही है. इस बात से निवेशकों के मन में उत्साह भर गया है. पीएम मोदी ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले 10 सालों में निरंचर आर्थिक सुधार किए हैं. साथ ही कहा कि वर्तमान में चल रहे सात चरण के लोकसभा चुनावों की गिनती के दिन 4 जून के बाद शेयर बाजार नए रिकॉर्ड बनाएगा. पीएम ने कहा कि हमने 25 हजार से यात्रा शुरु की थी और आज हम 75,000 के लेवल पर पहुंच गए है. प्रधानमंत्री ने भारत के भविष्य की झलक दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शेयर मार्केट इस बार ऐसा रिकॉर्ड बनाएगा कि प्रोग्रामर भी थक जाएंगे.

पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा कई उद्यम-समर्थक नीतियों को प्रोत्साहित और लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि हमने अधिकतम आर्थिक सुधार किए हैं, और उद्यम-समर्थक नीतियों को प्रोत्साहित किया है.

पीएम ने अधिक से अधिक युवाओं के निवेशक बनने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि नागरिकों में कुछ जोखिम लेने की क्षमता होनी चाहिए क्योंकि वे अधिक अनुभवी निवेशक बन जाते हैं.

पीएसयू के शेयरों पर पीएम मोदी
पीएम मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का उदाहरण देते हुए कहा कि कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) ने शेयर बाजारों में शानदार प्रदर्शन देखा है और भारी मुनाफे के कारण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.