ETV Bharat / bharat

चोरों को चैन से सोने नहीं दूंगा, उनके खजाने भी खाली कर दूंगा, और भी खजाने खोज रहा हूं, झारखंड में मिले कैश पर पीएम मोदी का ऐलान - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 7:52 PM IST

PM Modi's visit to Jharkhand. गिरिडीह के पेशम में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान नक्सलवाद को पूरी तरह से सफाया की बात कही तो श्रीनगर में हुए शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव का जिक्र किया. वहीं इंडी गठबंधन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. मोदी ने कांग्रेस से लेकर जेएमएम पर हमला बोला. वहीं गरीबों को मुफ्त अनाज देते रहने और सभी का पक्का मकान बनवाने की बात कही.

PM Modi's visit to Jharkhand
गिरिडीह में लोगों का अभिवादन करते पीएम मोदी (ईटीवी भारत)

गिरिडीह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब एक मजबूत सरकार होती है वह देश का हित देखती. वहीं कांग्रेस जैसी कमजोर सरकार बनती है तो देश को कमजोर करती है. ऐसी कमजोर सरकार कभी भी देश का भला नहीं कर सकती. कोडरमा और देश के लोगों ने दशकों तक कमजोर सरकार देखा है. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने देश को नक्सलवाद की तरफ झोंक दिया. नक्सल ने देश को नुकसान पहुंचाया ही कई मां की कोख उजाड़ी है. नक्सलवाद ने देश को बर्बाद किया है. भाजपा की सरकार आयी तो देश मे नक्सल हिंसा में विराम लगा.

देश हित का करता हूं काम तो दी जाती है गोली मारने की धमकी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश हित का काम कर रहा हूं. देश को मजबूती देने में जुटा हूं तो इंडी गठबंधन के नेता धमकी देते हैं. इसी कोडरमा में इंडी गठबंधन के एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी. ये जो गोली मारने के सपने देख रहे हैं, मेरी कब्र खोदने के सपने देख रहे हैं, वे ये नजारा देखिये (उपस्थित भीड़ की तरफ इशारा करते हुए) यही मेरा सुरक्षा कवच है. यही लोग मोदी को जीने की ताकत दे रहे हैं.

गरीबों के इलाज की व्यवस्था की गई

पीएम ने कहा कि मैंने गरीबों के इलाज की व्यवस्था की. गरीब बीमार मां बच्चों को कर्जदार नहीं बनाने के लिए अपनी बीमारी छिपाती थी, अब माताओं को दर्द छिपाना नहीं है, पीड़ा नहीं सहनी है क्यूोंकि दिल्ली में आपका बेटा बैठा हुआ है, अब आपका इलाज दिल्ली में बैठा यह बेटा करवाएगा. एक पाई भी खर्च नहीं होने दूंगा. मैंने अभी तक 4 करोड़ लोगों को पक्का मकान दिलवाया. तीसरी दफा जब मैं आऊंगा तो सभी का पक्का मकान बनवाऊंगा.

सोनिया बहन की रिमोट वाली सरकार को नहीं थी गरीबों की फिक्र

उन्होंने कहा कि 7-8 साल पहले तक दो लाख घर ऐसे थे जहां बिजली नहीं थी. मोदी ने सभी घर में रौशनी पहुंचाया. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिलवाया. मेरे पहले सोनिया बहन की रिमोट वाली सरकार चलती थी उस वक्त के पीएम को कहा गया अनाज सड़ रहा है तो गरीब को बांट क्यूं नहीं देते. उस वक्त के पीएम ने कहा मैं गरीबों को इतना नहीं दे सकता. कहा कि मैं गरीब के बच्चों को भूखे सोने नहीं दूंगा. तीसरी बार आने के बाद आने के बाद अगले पांच साल तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा.

भ्रष्टाचार- तुष्टिकरण से मुक्ति

मोदी ने भ्रष्टाचार के बहाने इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा. कहा कि मैंने लाल किले से डंके की चोट पर कहा था, मैं भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण से मुक्त करूंगा. इंडी गठबंधन इन सारी बुराइयों का सबसे बड़ा मॉडल है. आपने देखा होगा कांग्रेस के मंत्री, मंत्री के कर्मचारी और कर्मचारी के नौकर उसके घर में से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. ये नोटों के पहाड़ इतने बड़े हैं कि गिनते गिनते मशीन हाफ जाती है.

मैंने जीवन में नोटों का इतना ढेर आंखों के सामने से नहीं देखा. ये सारे पैसे जिनके घर से निकल रहे हैं वे किनके खासमखास हैं, इनके सिर पर किनका हाथ है. ये जो भी करते हैं शाही परिवार के इशारे पर करते हैं. कहा कि ये तो अभी शुरुआत है, मैं तो और भी खजाने खोज रहा हूं. मैं चोरों को नींद से सोने नहीं दूंगा. मैं उनकी नींद उड़ा दूंगा, उनके खजाने भी खाली कर दूंगा, ये पैसे आपके हैं, कोई चोरी लूट नहीं कर सकता. मोदी इनपर कड़ी कार्रवाई कर रहा है इसलिए गोली मारने की धमकी दी जाती.


जिहादी मानसिकता वाले कर रहे हैं हमला

मोदी ने कहा कि झारखंड में हमारे आराध्य की मूर्तियां तोड़ी जा रही है. जिहादी मानसिकता वाले हमला कर रहे हैं. झारखंड सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठी है. इंडी गठबंधन का तुष्टिकरण का खेल चरम पर पहुंच चुका है. खुलेआम कह रहे हैं मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करेंगे. 5 सौ साल के बाद अयोध्या में हमारे रामजी भव्य मंदिर में विराजे हैं. अब इंडी गठबंधन वाले राम मंदिर को लेकर गंदी गंदी बात कह रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने की बात कह रहे हैं. रामलला को फिर से टेंट में भेजने की योजना बना रहे है.

तीनों को विजयी बनाने की अपील

इससे पहले सभा की शुरुआत में मोदी ने सभी का जोहार किया. कहा कि मैं काशी से भोले बाबा का आशीर्वाद लेकर आया हूं. काशी है या कोडरमा या गिरिडीह एक ही बात गूंज रही है फिर एक बार मोदी सरकार. ये आपका प्यार ये आपका आशीर्वाद, आपका उमंग मैं आपको शत शत बार नमन करता हूं. कोडरमा गिरिडीह में यही सोच कर आपको वोट देना है कि मैं ही आपका एमपी हूं, मैं ही आपका पीएम हूं. कोडरमा से अन्नपूर्णा ओर गिरिडीह से चंद्रप्रकाश को जीतना है. वहीं गांडेय से दिलीप कुमार वर्मा को जीताना है.

ये भी पढ़ें-

PM Modi LIVE: गिरिडीह में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, भाजपा और आजसू प्रत्याशी के लिए प्रचार - PM Modi election rally

आतंक हो या नक्सलवाद, मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल में इनपर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुकी है, पीएम मोदी ने गिरिडीह में दी एक और गारंटी - Lok Sabha Election 2024

झारखंड की चार सीटों पर 50-50 का खेल! अंडर करेंट, धुर्वीकरण और सेंधमारी में उलझा समीकरण, क्या मानते हैं एक्सपर्ट - Lok Sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.