ETV Bharat / bharat

आतंकी अर्श डल्ला और उसके गुर्गों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट - NIA chargesheets Against arsh dalla

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 8:40 PM IST

Updated : May 21, 2024, 8:51 PM IST

NIA chargesheets Against arsh dalla: आतंकवाद रोधी एजेंसी NIA ने अर्श डल्ला और उसके सहयोगियों के खिलाफ बड़ा वार किया है. खबर के मुताबिक जांच एजेंसी ने डल्ला और उसके गुर्गों के खिलाफ पंजाब और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले कराने की साजिश में शामिल होने के आरोप में आज आरोप पत्र दायर किया.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (NIA)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कनाडा स्थित खालिस्तानी समर्थक टेररिस्ट अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. जांच एजेंसी ने डल्ला और उसके गुर्गों पर यह आरोप पत्र पंजाब और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमले कराने की साजिश में शामिल होने को लेकर दायर की है. एनआई ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि, आतंकी डल्ला के गिरोह के शूटर लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की भी योजना बना रहे थे.

एनआईए की स्पेशल कोर्ट में आतंकी अर्श डल्ला और उसके भारतीय एजेंटों हरजीत सिंह उर्फ ​हैरी मौर, रविंदर सिंह उर्फ राजविंदर सिंह उर्फ ​हैरी राजपुरा और राजीव कुमार उर्फ ​शीला के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है. आरोपपत्र में कहा गया है कि, यह कार्रवाई पंजाब और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए डाला की तरफ से संचालित स्लीपर सेल को नष्ट करने के एनआईए के प्रयासों में एक बड़ी छलांग है.

मामले में एनआईए की जांच (आरसी- 22/2023/एनआईए/डीएलआई) के अनुसार, तीन सहयोगी खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के आतंकवादी डाला के निर्देश पर भारत में एक प्रमुख आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट चला रहे थे. एनआईए की जांच से पता चला है कि आरोपी हैरी मौर और हैरी राजपुरा स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे थे. उन्हें राजीव कुमार की तरफ से पनाह दी जा रही थी. तीनों ने डाला के निर्देश पर और उससे प्राप्त धन के साथ कई आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाई थी.

जबकि हैरी मौर और हैरी राजपुरा गिरोह के शूटर थे और उन्हें लक्षित हत्याओं को अंजाम देने का आदेश दिया गया था. राजीव कुमार को हैरी मौर और हैरी राजपुरा को शरण देने के लिए अर्श डाला से धन प्राप्त हो रहा था. कुमार अर्श डाला के निर्देश पर अन्य दो के लिए रसद सहायता और हथियारों की व्यवस्था भी कर रहा था. एनआईए ने हैरी मौर और हैरी राजपुरा को 23 नवंबर, 2023 को और राजीव कुमार को इस साल 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था. एनआईए ने कहा, 'पूरे आतंकवादी-गैंगस्टर सिंडिकेट को नष्ट करने के लिए जांच जारी है.'

ये भी पढ़ें: स्पेशल सेल ने अर्श डल्ला गैंग के दो शूटरों को दबोचा, ग्रेनेड फेंकने की कोशिश

Last Updated : May 21, 2024, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.