ETV Bharat / bharat

बेटे के प्रचार के दौरान भावुक हुए बृजभूषण; कहा-मेरे खिलाफ हुआ षड्यंत्र, डेढ़ साल से पत्थर हो गया हूं - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 5:39 PM IST

Updated : May 15, 2024, 6:13 PM IST

गोंडा में मंच से भाषण देते हुए सांसद बृजभूषण सिंह भावुक हो गए. कहा,समय समय मेरे खिलाफ षड्यंत्र होता रहा है. इसके साथ ही उन्होंने जनता से कहा कि अपने वोट से मेरे खिलाफ षड्यंत्र करने वालों के गाल पर तमाचा मारें.

बृजभूषण सिंह और बेटा करण.
बृजभूषण सिंह और बेटा करण. (Photo Credit: Etv Bharat)

मंच से भाषण देते सांसद बृजभूषण सिंह. (Video Credit: Etv Bharat)

गोंडा: कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह टिकट कटने के बाद लाचार नजर आ रहे हैं. हालांकि वह अपने बेटे और भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं और जिताने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बृजभूषण सिंह भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र हुआ है.

बिना गलती के सजा पा रहा हूंः कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर कार्यकर्ता बैठक कर लोगों से करण भूषण सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की.कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भावुक होकर बृजभूषण ने कहा कि 'हम चुप नहीं रह सकते हैं, क्योंकि समय-समय पर मेरे साथ षड्यंत्र होता रहता है. 1996 में षड्यंत्र हुआ था, जब मेरी पत्नी सांसद बनी थी. 2024 में षड्यंत्र हुआ तो मेरा बेटा सांसद बनने जा रहा है. सांसद ने मंच से कहा कि डेढ़ साल से मेरा शरीर पत्थर हो चुका है. इतने वार हुए हैं, इस शरीर के ऊपर. मैं सोचता था कि मैं बिना गलती के किस बात की सजा पा रहा हूं. सवा साल से मैं क्या झेल रहा हूं. मैं 33 साल की उम्र में हम सांसद बने थे और 33 साल की उम्र में हमारा बेटा भी सांसद बनने जा रहा है. इससे गर्व की बात क्या हो सकती है'.

हरियाणा में बैठकर लोग मेरा राजनीतिक करियर खत्म करना चाह रहेः सांसद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग ऊसर में बीज बोना चाहते हैं, उनसे हाथ जोड़कर विनती है कि इस बार ऊसर में बीज मत बोओ, क्योंकि कोई रिजल्ट निकलने वाला नहीं है. अगर बीज बोना है तो कमल का बीज बोइए नहीं तो कोई बीच मत बोइए. थोड़ा हमारे ऊपर एहसान भी हो जाएगा. हरियाणा के अंदर या 600 किलोमीटर दूर बैठकर हमारे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं, हमारा राजनीति भविष्य समाप्त कर देना चाहते हैं, आपका वो बीज-वोट उनके गाल पर तमाचा होगा.

अल्पसंख्यकों से कहा, आप हमारे ही खून होः वहीं, अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 'कोई कहे या न कहे, हम कहते हैं कि आप हमारा ही खून खून हैं. अगर डीएनए टेस्ट कराया जाए तो 5 पीढ़ी पहले आप हमारा ही खून हो. आपके लिए हम बदनाम हैं और आप हमारे लिए बदनाम हैं. इसलिए वोट दो तो पक्ष में दो नहीं तो न दो. कम से कम फायदा न करो तो नुकसान न करो. मैं आपका अहसानमंद रहूंगा. हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा. वो लोग न आए हैं न आएंगे, हमारा आपका मिलना बढ़ेगा और भाईचारा बढ़ेगा.

बृजभूषण सिंह पर ये हैं आरोप
बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में आरोप तय करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि 6 में से 5 मामलों में बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं. कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ धारा 354, 354D और धारा 506 के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें-कोर्ट के फैसले पर बोले बृजभूषण शरण सिंह- अभी बहुत कुछ बाकी है, आरोप साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा

इसे भी पढ़ें-यौन शोषण के आरोप तय होने के बाद ब्रजभूषण शरण सिंह बोले- मैं रिटायर नहीं होना चाहता था, खेला अभी बाकी

Last Updated :May 15, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.